ब्रेकिंग न्यूज़

हमारे जनप्रतिनिधियों ने सूरत आगजनी में अपनी संवेदनशीलता और जवाबदारी दिखाई, खूब खूब आभार।

सिरोही(हरीश दवे) ।

शिवगंज प्रधान प्रतिनिधि विशन सिंह देवड़ा ने कहा कि पिछले दिनों सूरत शहर में टेक्सटाइल्स मार्केट में आग लगने से सैकड़ों दुकानें जलकर राख हो गई। इस आगजनी में सैकड़ों प्रवासी भाइयों को नुकसान हुआ और उनकी जीवन भर की पूंजी आग की भेंट चढ़ गई। देवड़ा ने कहा कि इस आगजनी के नुकसान का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। इस घटना में हताहत होने वाले परिवारों को ईश्वर शक्ति प्रदान करें, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं।

प्रधान प्रतिनिधि विशन सिंह देवड़ा ने कहा कि इस आगजनी के तुरंत बाद राजस्थान सरकार तुरंत एक्शन में आई और माननीय मुख्यमंत्री जी ने तुरंत ही आग से नुकसान वाले राजस्थानी प्रवासियों केलिए सहायता राशि की घोषणा की है, उनका यह कदम एक संवेदनशील सरकार की सक्रियता बताता है कि सरकार अपने लोगों के प्रति कितनी चिंतित है।
उन्होंने कहा कि इस आगजनी के तुरंत बाद हमारे लोकप्रिय सांसद लुंबाराम जी चौधरी और राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने गुजरात के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर प्रवासियों केलिए सहायता राशि की मांग की है। सांसद महोदय तो सूरत घटनास्थल पहुंचे एवं प्रवासी भाइयों से मिले, उन्हें सांत्वना दी तथा हर संभव मदद का भरोसा जताया। हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सांसद, मंत्री जी सहित भाजपा पदाधिकारियों ने इस दुखद घड़ी में बताया कि अपनों के प्रति वे कितने चिंतित है, वे प्रवासियों के इस दुःख में सम्मिलित है। सब अपने स्तर पर उनकी सहायता हेतु कटिबद्ध है। मैं सबका आभार व्यक्त करता हूं।
इस मौके पर विशन सिंह देवड़ा ने कहा कि उन्होंने इस आगजनी के तुरंत बाद सांसद, मंत्री जी के संपर्क में रहें और अपनी तरफ से हर संभव मदद हेतु प्रयास किया। प्रवासियों के इस दुःख में हम सब उनके साथ है, वे धैर्य रखें, बुरा समय है जल्दी टल जायेगा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button