सुभाष पार्क के हालत क्या सुधार पायेगे आयुक्त शिवपाल

सिरोही (हरीश दवे) ।

नगर परिषद सिरोही गत कांग्रेस बोर्ड के कार्यकाल के दौरान जमकर नालो, तालाब, वन भूमि, बिलानाम भूमि पर अतिक्रमण, नियमन व पट्टो का दौर सिलसिलेवार तरीके से चला। जिसके विरोध में शिकायते भी होती रही लेकिन कार्यवाही सिफर रही। इसी तरह अतिक्रमण की चपेट में आये अखेलाव तालाब व उसके आवक मार्ग झोबनाले पर जमकर अवैध अतिक्रमण नियमन की कार्यवाही हुई। जिसका परिणाम है कि झोब नाले के आवक मार्ग पर आवासीय बस्तियां अस्तित्व में आ गई और अब भूमाफियाओ की निगाहे सुभाष पार्क पर टिक गई है। जहां पर गत डेढ साल के दौरान रूक रूककर निर्माण कार्य अवैध तरीके से नगर परिषद की भूमि पर हुए व विद्युत जल कनेक्शन भी हुए और पूरे सुभाष पार्क के आवागमन पथ पर लकडे व पत्थर डालकर पूरे मार्ग को रोक दिया गया है जिससे सुबह शाम टहलने को जाने वाले वहां से आवागमन भी नही कर सकते तथा अक्सर टुटे पडे पेडो के भीतर से सांप बिच्छू व सरिसर्प भी निकलते है जिसको देखकर समीप ही झूलो में खेलते बच्चे अक्सर सहम जाते है।
गत शुक्रवार पंजाब केसरी में सुभाष पार्क पर की अतिक्रमण की खबर प्रकाशित होने के बाद कार्यवाहक आयुक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित हरकत में आये और उन्होने एसआई को भेजकर कार्य रूकवाकर अतिक्रमण कार्य को पाबंद किया। लेकिन सुभाष पार्क पर पडे लकडे के टुटे पेड के डण्ठल पत्थर व अवरूद्ध मार्ग को नही खुलवाया।
सुभाष पार्क के तालाब के किनारे की झालिया भी टुटी फुटी है व सर्वत्र कचरे व प्रदुषण का साम्राज्य है तथा सुभाष पार्क से नेहरू पार्क तक गरदुल्लो में अपना साम्राज्य स्थापित कर दिया।


संपादक भावेश आर्य