ब्रेकिंग न्यूज़

देवेश्वरनाथ महादेव मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां जोरो पर


सिरोही(हरीश दवे) ।

देवनगरी सिरोही के अतिप्राचीन श्री देवेश्वरनाथ महादेव मंदिर सरूपविलास मार्ग में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी शिवरात्रि महोत्सव को परम्परागत शास़्त्रोक्त तरीके से धूमधाम से मनाने को लेकर आयोजन समिति की बैठक देवेश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई।


श्री सहस्त्र औदिच्य गोरवाल समाज सेवा समिति के प्रतिनिधि हरीश दवे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया की समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं मुख्य पुजारी देवेश्वरनाथ महादेव मंदिर दिव्येश दिनेशजी दवे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें उपस्थितजनो ने महाशिवरात्रि महोत्सव को धूमधाम से मनाने व समाज की अतिप्राचीन देव विरासत व देवालयो तथा समाज की सम्पत्तियो की देखभाल के अभाव में स्थिति पर चिंता व्यक्त की व गहन विचार विमर्श किया। सदस्य राजुभाई महेशदत्त पुरोहित ने कहा कि हमारा गोरवाल समाज व हमारे देवालय देवनगरी सिरोही की जनता के प्रमुख आराधना के केन्द्र है और शहरवासी देवेश्वर महादेव मंदिर में नित्य पूजा अर्चना कर अपना अपना मनोवंचित फल प्राप्त करते है लेकिन हमारे पूर्वजो की धरोहर का संरक्षण उचित तरीके से नही हो पा रहा है जिसकी प्रमुख वजह सिरोही व प्रवास में निवासरत समाजबंधुओ की उपेक्षा है। जिसका हमे सबको मिलजुलकर समाज प्रबंधन की सुदृढ व्यवस्था को गढना होगा तथा इस मंदिर के जीर्णोद्धार की भी बैठक में चर्चा हुई।
मुख्य पुजारी दिव्येश दवे ने कहा कि महाशिवरात्रि 26 फरवरी बुधवार को शिवरात्रि महोत्सव से पूर्व मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा तथा शिवरात्रि के दिन पांचो प्रहर आरती होगी। ब्रह्मवृंद मंदिर प्रांगण में रूद्राभिषेक तथा महिलाओ का भजन सत्संग कीर्तन के साथ रात्रि में सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा तथा रात्रि को भक्तजनो द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन व महाआरती होगी। उन्होने आयोजन को सफल बनाने को लेकर समाजबंधुओ को दायित्व दिये तथा शिवरात्रि महोत्सव दिव्य व भव्य तरीके से आयोजित करने की रूपरेखा रखी।
इस अवसर पर अरूण दवे, चेतन दवे व अंकुर दवे ने भी अपने विचार रखे और कहा कि हमारे समाज के जो बंधु मुम्बई, गुजरात व महाराष्ट्र व देश के अन्य हिस्सों में बसे हुए है वो भी महाशिवरात्रि महोत्सव के पर्व में शामिल होकर सहभागी बने।
औदीच्य गोरवाल समाज सिरोही के प्रतिनिधि हरीश दवे ने बताया की बड़ी ब्रम्हपुरी स्थित दुधेश्वर महादेब मन्दिर व पातालेश्वर महादेव मंदिर में भी शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन होगा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button