पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कालन्द्री का शैक्षिक भ्रमण किया,

सिरोही(हरीश दवे) ।

पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की बालिकाओं ने किया पीएम श्री जवाहर नवोदय कालन्द्री की विजिट कर विद्यालय की शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों को देखकर बहुत कुछ जानकारी हासिल की ।विद्यालय की बालिकाओं व स्टाफ का सर्वप्रथम प्राचार्य श्री पी सेल्वम व स्टाफ द्रारा को पुष्प -गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । स्काउट व गाइड की बालक बालिकाओं द्वारा विद्यार्थियों के तिलक लगाया गया।जवाहर नवोदय प्राचार्य द्वारा नवोदय विद्यालय की कार्य प्रणाली को और उपलब्धियां को सविस्तर बताया गया ।विद्यार्थियों ने डिजिटल कक्षा ,आर्ट रूम,एम आई रूम, कंप्यूटर लैब ,बायो लैब, फिजिक्स लैब, मैथ्स लैब, सैमसंग और स्मार्ट क्लास पुस्तकालय , संगीत कक्ष,ओपन मैथ्स लैब ,आवासीय सदन भोजनालय कक्ष आदि का विजिट कर विविध जानकारी हासिल की। इस अवसर पर प्रभारी श्रीमती अनीता चौहान, व्यवस्था प्रभारी गोपाल सिंह राव, देवीलाल, कल्पना चौहान, कुसुम परमार, बृजेश कुमार पालीवाल, सुजाना राम, कीर्ति सोलंकी आदि गणमान्य उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापित जगदीश प्रसाद द्वारा किया गया ।मंच संचालन श्रीमती ममता शर्मा और अमर सिंह द्वारा किया गया।

संपादक भावेश आर्य



