हमारा सविंधान-हमारा स्वाभिमान पर संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन कर दी संविधान की जानकारी

सिरोही 14 फरवरी(हरीश दवे)।

सविंधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सविंधान के बारे में जागरूकता विकसित करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो-क्षेत्रीय कार्यालय सिरोही द्वारा शुक्रवार को सिरोही मुख्यालय पर स्थित बालिका आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक,सिरोही के सभागार में हमारा सविंधान-हमारा स्वाभिमान पर संगोष्ठी,प्रदर्शनी व प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया ।
संगोष्ठी को सबोधित करते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सिरोही के के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने कहा कि कार्यक्रम का उददेश्य सविधान के प्रति आमजन के साथ युवा पीढ़ी में अपने अधिकार एवं कर्तव्यो के बारे में जानकारी देकर उनके कानूनी अधिकारो व जिम्मेदारियो से अवगत कराना है। उन्होने कहां कि हमारा सविंधान 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया गया और गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया।
वार्ताकार के रूप में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भीक सिंह भाटी ने कहा कि भारत का संविधान विश्व में सबसे लम्बा लिखित संविधान है। उन्होंने कहा कि 26 नवम्बर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस सम्पूर्ण भारत में मनाया गया तथा 26 नवम्बर 2015 से प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। उन्होने कहा की संविधान सभा ने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया।
प्रारम्भ में विद्यालय के प्राचार्य मधुसूदन त्रिवेदी ने स्वागत करते हुए सविंधान के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान संविधान के 75 वर्ष पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया एवं विजेता प्रतिभागियों को ब्यूरो की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।


संपादक भावेश आर्य



