रेवदर उपखंड क्षेत्र में आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन, ज़िम्मेदार मौन।

रेवदर(विक्रम कुमार डाबी)।

रेवदर उपखंड क्षेत्र में आचार संहिता लगने के बाद भी सिरोही जिला/उपखंड प्रशासन के आदेशों की पालना नहीं हो रही है। उपखंड क्षेत्र में कई ऐसे गांव है जहां पर नेताओं के पोस्टर लगे हुए हैं। प्रशासन ने एक जगह तो पोस्टर हटा दिए और दूसरी ओर पोस्टर ऐसे ही लगे हुए दिख रहे हैं, जिसमें साफ साफ आम रास्तों पर नेताओ की तस्वीरें दिख रही है। जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा ऐसी भूल करना आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो। उपखंड क्षेत्र के कई कस्बों ओर गावों के मार्गों पर भी प्रदेश के पीएचईडी विभाग की ओर से पानी बचाने की सरकारी अपील के पोस्टर लगे हुए हैं। इन पोस्टरों में सीएम अशोक गहलोत की फोटो है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उपखंड क्षेत्र के कई जिम्मेदार अधिकारीयों व कर्मचारियों ने आचार संहिता के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की है। ख़बर लिखे जाने तक नेताओ की तस्वीरे और शिलालेख पर लगे नाम दिख रहे थे।
इन जगहों पर आदर्श आचार संहिता का हो रहा है उल्लंघन
रेवदर तहसील क्षेत्र के गांवों में सरकारी भवनों की दीवारों पर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार और पेंटिंग्स/पोस्टर लगे हुए है। इन पोस्टरों में सीएम अशोक गहलोत की फोटो है जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

रेवदर उपखंड मुख्यालय पर भी कई ऐसी जगह है जहां सरकारी कार्यालयों की दीवारों पर भी नेताओ के स्टीकर पोस्टर लगे हुए साफ साफ दिख रहे हैं। प्रशासन द्वारा कई जगहों पर ऐसे कई पोस्टरों को ढ़ंका गया था पर देख रेख की अभाव में नेताओ कि तस्वीरें ओर शिलालेख पर नेताओं के फोटो ओर नाम साफ साफ दिखाई दे रहे हैं। जिससे आचार संहिता का खुला उल्लंघन होता हुआ दिख रहा है।

संपादक भावेश आर्य