ब्रेकिंग न्यूज़

सिरोही हवाई पट्टी से फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार व ट्विकल हुए मुम्बई रवाना।


सिरोही 11 फरवरी (हरीश दवे) ।

पश्चिमी राजस्थान व जवाई लेफर्ड कंजर्वेशन व एक रिसोर्ट में ट्यूरिस्ट के रूप में आये सीने अभिनेता अक्षय कुमार उनकी पत्नि ट्विकल खन्ना व उनके पुत्र ने चार दिवस पूर्व सिरोही की हवाई पट्टी पर लेण्ड किया व सडक मार्ग से अपने गंतव्य पर गये। और आज अपरान्ह तीन बजे निजी विमान द्वारा मुम्बई प्रस्थान करने की सूचना सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सैकडो उनके प्रशसंक सिरोही हवाई पट्टी पर पहुंच गये। इससे पूर्व सुरक्षा को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद व हॉस्पिटल प्रबंधन व अन्य महकमो ने सुरक्षा व अन्य प्रबंध किये थे। करीब पौने तीन बजे निजी विमान पहुंचने को ही था तो हवाई पट्टी की आगे एक नील गाय रनवे पर आ गई जिसे खदेडने पुलिस की जीप पहुंची और विमान भी उतरने को था जिस पर अन्य पुलिस ने उसे सूचित किया और वैसे भी रनवे के एक छोर पर गायो का जमावडा था जो कभी भी किसी भी सेलिब्रिटी के आने पर हादसे का सबब बन सकता है।
विमान के उतरने के पांच मिनट बाद सीने अभिनेता अपने परिवार के साथ सडक मार्ग से हवाई पट्टी पहुंचे उनकी एक झलक पाने को प्रशंसक तरस रहे थे। पूर्व सभापति महेन्द्र मेवाडा ने उनका स्वागत किया व अपने प्रशंसको का अभिवादन स्वीकार कर सीने अभिनेता अक्षय कुमार के विमान ने मुम्बई के लिये उडान भरी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button