ब्रेकिंग न्यूज़

सूर्य सप्तमी के अवसर पर इम्मानुएल मिशन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, सिरोही में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ

सिरोही(हरीश दवे) ।

राज्य सरकार के आदेशानुसार एवं भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इम्मानुएल मिशन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, सिरोही में आज सूर्य सप्तमी के शुभ अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में सुबह 09:00 बजे आयोजित हुआ, जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का मंच संचालन नवीन माथुर ने बड़ी कुशलता के साथ किया वहीं विद्यालय के शारीरिक शिक्षक हितेश कुमार एवं शिक्षक दिनेश कुमार खत्री के मार्गदर्शन में किया गया।
दोनों शिक्षकों ने सूर्य नमस्कार के सही विधि-विधान और उसके लाभों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। बच्चों ने पूर्ण अनुशासन और समर्पण के साथ सूर्य नमस्कार की विभिन्न स्थितियों का अभ्यास किया।

विद्यालय के मैनेजर श्री फिलिप साम ने अपने संबोधन में कहा कि “हमें अपने माता-पिता का आदर एवं नमन करना चाहिए, क्योंकि माता-पिता ही हमारे प्रथम गुरु होते हैं। साथ ही, प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने से न केवल हमारा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सुदृढ़ होता है, बल्कि यह हमारी आध्यात्मिक उन्नति में भी सहायक होता है।”

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री टॉम पी. साम ने सूर्य नमस्कार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “यह योगासन हमारे शरीर की ऊर्जा को जागृत करता है और पूरे दिन हमें ऊर्जावान बनाए रखता है। यह एक प्राचीन भारतीय परंपरा है, जिसे हमें अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।”

कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने इस आयोजन को अत्यंत लाभकारी बताते हुए नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करने का संकल्प लिया। विद्यालय परिवार ने इस पहल को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई दी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button