ब्रेकिंग न्यूज़

7 दिवसीय भागवत कथा का हुआ दिव्य शुभारंभ,


प्रथमेश गार्डन में कथा वाचक कथावाचक भाई श्री संतोष सागर जी व संत वृन्द व यजमान परिवार ने निकाली शोभायात्रा


सिरोही(हरीश दवे)।

सिरोही के प्रथमेश गार्डन में आयोजित होने वाली सात दिवसीय भागवत कथा का आज भव्य शोभा यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ आयोजन समिति के प्रवक्ता ओंकार सिंह उदावत ने बताया कि प्रातः 10:00 बजे राम झरोखा मैदान से कलश यात्रा प्रारंभ हुई एवं कथा आयोजन स्थल पर बड़ी भव्यता के साथ पहुंची । शोभायात्रा में मुख्य यजमान परिवार महेंद्र पाल सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, एवं विजयपाल सिंह सहित कथावाचक पूज्य भाई संतोष सागर जी महाराज, संत पागल बाबा, संत तीरथ गिरी जी महाराज, संत भजना राम जी महाराज, संत रामाज्ञा दास जी महाराज सहित 21 साधु संन्यासियों का सानिध्य रहा । शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई प्रथमेश गार्डन पहुंची जिसमें नगर के गणमान्य भक्तगण तथा मातृशक्ति ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया ।

दोपहर 1:30 पर कथा का शुभारंभ करते हुए संत भाई संतोष सागर जी ने बताया कि भगवान से प्रीति ही भागवत का सारांश है । भागवत कथा प्रभु की वाणी है । भागवत का प्राकट्य अमृत से भी मूल्यवान है भागवत कथा स्वयं को जानने का माध्यम है । मंगला चरण के प्रथम श्लोक की व्याख्या करते हुए बताया कि
“सच्चिदानंद रूपाय विश्वोत्पत्यादिहेतवे! तापत्रय विनाशाय श्री कृष्णाय वयं नम: !!

जहां मेरे भक्त मेरे नाम का गायन करते है वहीं में निवास करता हु । भागवत कथा पुण्य भूमि में एवं पित्रों की कृपा से ही संभव होती है । भागवत ज्ञान गंगा हमारे मन के मैल को धोती है व्यक्ति मर कर भी तर जाता है भागवत प्रत्यक्ष कृष्ण का स्वरूप है । कलयुग में ज्ञान एवं वैराग्य युक्त भक्ति की महिमा बताते हुए करणीय एवं अकरणीय कार्यों को विस्तार से बताया । मनुष्य शरीर मिलना दुर्लभ है, और उससे भी दुर्लभ है सत्संग और कथा का मिलना ।
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मल मास मैं सिरोही के नगर वासियों को कथा का रस का स्वादन हो रहा है ।

कथा में मदन सिंह परमार, जगदीश सिंह गुर्जर, रामचंद्र प्रजापत, शैतान सिंह, राजेंद्र सिंह नरूका, घनश्याम मिश्रा, महेश त्रिवेदी, रता राम सुथार, ओंकार सिंह उदावत, अथर्व राज सिंह, नितेश सिंह चौहान, भगवती लाल ओझा, रामलाल खंडेलवाल, सुरेंद्र त्रिवेदी, विक्रम सिंह यादव, राजेंद्र सिंह राठौड़, राजबाला गुर्जर सरिता मिश्रा नीलम सिंह रश्मि त्रिवेदी उषा सिंह प्रियंका सिंह सुनीता सिंह उत्तम सिंह सहित सैकड़ो भक्तगण उपस्थित रहे ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button