ब्रेकिंग न्यूज़

संत श्री लिखमीदास जी क्रिकेट प्रतियोगिता का कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने उद्घाटन किया

समाज व सिरोही की क्रिकेट प्रतिभाओ को देगे उच्च प्लेटफॉर्म- गहलोत


क्रिकेट मे टीम स्पीड से ही जीत मिलती है

सिरोही(हरीश दवे)।

संत श्री लिखमीदास जी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह अरविंद पवेलियन सिरोही में प्रातः 11:00 बजे मुख्य अतिथि अविनाश गहलोत कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र कुमार गहलोत भाजपा जिला प्रभारी सिरोही के आतिथ्य में कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ

आयोजन कमेटी के संरक्षक प्रकाश बी माली ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह के विशिष्ट अतिथि हीरालाल माली,अध्यक्ष माली समाज सेवा संस्थान सिरोही, ताराराम माली अध्यक्ष माली समाज वेलफेयर सोसाइटी सिरोही , प्रताप राम माली पूर्व अध्यक्ष माली समाज, शांतिलाल माली पूर्व अध्यक्ष चेन्नई माली समाज मीठालाल माली, गेनाराम माली,अशोक भाई माली, रमेश माली अचलगढ़, शांतिलाल सोलंकी खेताराम माली पूराराम माली जालोर मीठालाल हिमाजी माली आदि के विशिष्ट आतित्य में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंडिडेट मंत्री अविनाश गहलोत ने क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ करने के अवसर पर बोला की क्रिकेट मे जुनून ओर खेल कोशल के साथ ही समाज व परिवारजन का सहयोग आवश्यक है ।माली- सैनी समाज सिरोही ने समाज की क्रिकेट प्रतिभाओ के लिए शानदार चार दिवसीय प्रतियोगिता का ऐसा आयोजन किया ओर मुझे बतौर अतिथि व राज्य सरकार मन्त्री तोर पर आमन्त्रित किया मै समाज का हमेशा ऋणी रहुँगा।ऐसे आयोजनों से समाज के युवाओं में आपसी भाईचारा वह एकता का बढ़ावा मिलेगा

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं राजेंद्र गहलोत भाजपा जिला प्रभारी ने बताया कि समाज मे रवि विश्नोई जैसी भी प्रतिभाऐ है अगर समाज प्रतिभाओ को ऐसे ऐसे आयोजन होते रहगे तो आई पी एल व राजस्थान, भारतीय क्रिकेट मे अपना स्थान बनाऐंगे।खेल को खेल की भावना की तरह खेलते हुए हारने वाली टीम अगली बार जीत के उद्देश्य से टूर्नामेंट खेले और हमारी शुभकामनाएं आयोजक व खिलाड़ियों को ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिश्री तारा राम माली अध्यक्ष माली समाज वेलफेयर सोसाइटी सिरोही ने बताया कि- समाज सदैव ऋणी रहेगाँ दोनो ही गहलोत बन्धुओं का क्योंकि समाज की हर क्षेत्र मे श्रेष्ठ प्रतिभाओ को सरकार की ओर से मिलने वाली हर सुविधाएं दिलवाकर आगे बढाऐगे ।
माली समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री हीरालाल माली ने सभी अतिथियों भामाशाह एवं खिलाड़ियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जयंतिलाल माली ,संरक्षक प्रकाश बी माली ,सलाहकार महेंद्र माली भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष, गोपाल माली युवा मोर्चा अध्यक्ष,धनराज माली,जयंतीलाल माली अध्यापक,दिनेश माली, भूपेंद्र माली अश्विन माली,मोहन बी माली, भुबाराम माली पूर्व अध्यक्ष, बाबूजी माली, शंकर माली, नेनाराम माली आदि उपस्थित थे।

-:आज के मैच:-

आज कुल 7 मुकाबले खेले गए जिसमे
सचियावजी माताजी जावाल वर्सेस भूतगांव 11 स्टार जिसमें सचियावजी माताजी जावाल 33 रन से विजय हुई
दूसरा मैच चामुंडा 11 सिरोही वर्सस चामुंडा 11 मंडार जिसमें चामुंडा 11 मण्डार 110 रन से विजई हुई
तीसरा मैच गुरुदेव 11 वर्सेस भाटकड़ा 11 स्टार के बीच हुआ जिसमें गुरुदेव 11, 31 रन से विजई हुआ चौथा मैच रामदेव 11 वर्सेस वीर वॉरियर्स भाटकड़ा इसमें वीर वॉरियर्स तीन विकेट से जीता। पांचवा मैच महाकाली वॉरियर्स वर्सेस हरे कृष्णा  11  के हुआ जिसमे हरेकृष्णा 11 8 विकेट से विजेता हुई छठा ममैच मोटा मगरा 11 वर्सेस रॉयल क्लब के बुच हुआ जिसमें रॉयल क्लब 5 विकेट से जीती। सातवां में सुंधा क्रिकेट क्लब सिरोही वर्सेस मगरा परगना कालंद्री के बीच हुआ जिसमें सुंधा क्रिकेट क्लब 87 रन से जीता।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button