ब्रेकिंग न्यूज़

क्रिकेट कार्निवल व जैन समाज के महासम्मेलन ने बदली देव नगरी की फिजा।


राज महल व अरविंद पेवेलियन में हुए आयोजन
प्रथम विजेता रही सिरोही की टीम,हैदराबाद रनर्स अप
अपनी माटी से हजारो की तादाद में जुटा सिरोही जैन समाज।


सिरोही(हरीश दवे)।

जिनालयों, देवालयों व शिवालयो की नगरी अर्ध शत्रुन्जय से अलंकृत एवं देवनगरी के नामसे सुशोभित हमारी मातृभूमि सिरोही के धरती पर श्री अखिल भारतीय सिरोही जैन संघ बेंगलुरु चेन्नई सिरोही के तत्वावधान में, 25 दिसंबर से 28 दिसंबर आयोजित “स्नेहचंपा महासम्मेलन”एवं क्रिकेट कोर्निवल ISPL-2 में जिस तरह देश विदेश से सभी जैन समाज की भागीदारी रही, उसे देखकर देवनगरी में जैन समाज की कीर्ति व ऐश्वर्य से जन साधारण भी रोमांचित हो उठा। जैन महा सम्मेलन करवाने वालों ने एक ही नारा दिया मातृभूमि पधारो घर खोलो ताला खोलो हर घर का ताला, (हालो सिरोही घर खोलो )बच्चों को अपनी मातृभूमि के दर्शन ,इतिहास व धार्मिक परम्पराओ से जोड़ो।


प्राकृतिक ,धार्मिक व ऐतिहासिक देवनगरी की धरती सिरोही को सुंदर नव वधु की तरह सजाया व सवारा गया जो देखते ही बनती थी चार दिनों के महाकुंभ में कई सालों बाद परिचित एवं अपरिचित बंधुओ से मिलने का मौका सभी जैन समाज के नर नारी युवाओ को मिला। इस अवसर पर अरविंद पेवलियन के दोनों मैदानो में अलग-अलग राज्यो से आई क्रिकेट खिलाड़ियों की टीम द्वारा क्रिकेट मैच खेले गए प्रतिदिन सुबह का नाश्ता दोपहर और शाम की नवकारसी लाभार्थी परिवारों द्वारा रखी गई जिसका आयोजन भी पवेलियन के एक अलग से ग्राउंड में शानदार डुम बनाकर रखा गया जिसमें पधारे हुए समस्त महानुभावों ने लाभ लिया प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम राजमहल में हुआ जिसमें प्रथम दिन सुप्रसिद्ध विख्यात जैन धर्म गायक श्री विक्की पारीक पधारे दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में विश्व विख्यात गरबा गायिका गीता रबारी पधारी जिन्होंने शानदार कार्यक्रम में सुनहरा समा बांधकर सबको गरबो पर थिरकने के लिए नाचने के लिए मजबूर किया ।तीसरे दिन सीबी फ्रेंड ग्रुप द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में सदस्यों ने भाग लिया 5 साल के छोटे बच्चों से लेकर 80 साल के नौजवान बुजुर्गों ने भी हिस्सा लिया अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुसार कोई दो किलोमीटर भागा तो कोई 5 किलोमीटर पूरे सिरोही को उनके कदमों द्वारा नापा गया इसी दिन शाम को राजमहल के गोट टेलेंट का कार्यक्रम रखा गया जिसमें विशेष टैलेंट रखने वालों ने अपनी प्रस्तुति दी अंतिम और चतुर्थ दिन सेमीफाइनल और फाइनल क्रिकेट का मैच हुआ जिसमें शानदार मैच खेलते हुए एक भी मैच नहीं हार कर “श्री नाकोडा सिरोही रॉयल्स “ने कप अपने नाम किया और प्रथम विजेता बने अच्छा प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद टीम सेकंड रनरअप विजय रही और और इसी दिन गाला नाइट का आयोजन हुआ। और इसी के साथ शानदार डिनर राजमहल के प्रांगण में रखा गया इस गाला नाइट में सिरोही के राजा एवं उनके पुत्र युवराज भी एवं रास्ट्रीय भाजपा नेता सुनील सिंघी ने भी शिरकत की इसी अंतिम दिन सभी लाभार्थी परिवारों का एवं विशेष कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का बहुमान लाभार्थी परिवार एवं कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया इसी के साथ कुछ सांस्कृतिक प्रोग्राम एवं डीजे नाइट भी हुई।
इन चारों दिवस में समस्त महानुभाव जो देश-विदेश एवं प्रदेशों से आये उनका उत्साह देखते ही बनता था।
सभी सदस्यों ने एवं कार्यकर्ताओं ने अपने पूर्ण सामर्थ्य से कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी से निभाने की कोशिश की, सिरोही के समस्त जैन मंदिरों में आंगी और रोशनी की गई वहीं पर कुछ लोगों ने बढ़ चढ़कर श्री आदेश्वर गौशाला कोलरगढ सिरोही में जीव दिया मैं भी सहयोग किया श्री अखिल भारतीय जैन संघ द्वारा श्री आदेश्वर गौशाला में समस्त गायों को लापसी का वितरण किया गया और हैदराबाद सिरोही जैन संघ द्वारा राशि का अनुदान दिया गया जिसकी श्री आदेश्वर गौ सेवा समिति ने तहे दिल से अनुमोदना की इसी क्रम में समस्त जैन मंदिरों के पुजारीयो का भी बहुमान श्री अखिल भारतीय सिरोही जैन संघ एवं श्री हैदराबाद सिरोही जैन संघ के द्वारा किया गया कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए सभी ने इन चार दिवसीय कार्यक्रम की बहुत ही सराहाना की और पुनः जल्दी ही मिलने की चाहत भी रखी।
ऐसे ही महासम्मेलन 3 वर्षों में एक बार सिरोही की धन्यधरा पर जरूर हो, इसी आशा के साथ. सभी ने भीगी पलकों के साथ विदाई ली और अपने-अपने राज्यों की ओर प्रस्थान किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में सिरोही जैन संघ,महावीर नव युवक मण्डल व जैन समाज के युवाओ नितेश लाला,योगेंद्र बोबावत,जय विक्रम हरण,रौनक कोठारी,रमेशसिंघी इत्यादि ने संघ के साथ अभूतपूर्व तैयारियां की थी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button