सुपर लीग मैच में गंगानगर की दोनों टीमों ने जीत दर्ज की।17 व 19 वर्ष की 8-8 टीमें सुपर लीग में पहुँची ।

◼️सिरोही(हरीश दवे)।

68 वीं राज्य स्तरीय नेटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष छात्र के तीसरे दिन सुपर लीग मैचों का दौर शुरू हुआ। संयुक्त संचालन सचिव श्रीमती हीरा खत्री एवं मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार आज 4 खेल मैदानों पर लीग के 18 मैच भोजनावकाश से पहले हुए। लीग मैच की समाप्ति पर सुपर लीग मैच सायंकालीन सत्र 3 बजे से शुरू हुए। उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लेराराम एवं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक वेरसिंह देवडा रूखाडा के अनुसार नेटबॉल खेल का आयोजन राजस्थान में स्कूली शिक्षा में विगत 3 वर्षो से हो रहा हैं। पहला राज्य स्तरीय नेटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जैसलमेर में हुआ ।दूसरी बार गंगापुर सिटी में तथा तीसरी बार अब देवनगरी सिरोही में हो रहा है। नेटबॉल एक बॉल खेल है जो सात खिलाडियो की दो टीमों के बीच खेला जाता है। यह खेल बास्केटबॉल के शुरूआती संस्करणों से लिया गया है और कई मामलों में बास्केटबोल खेल से मिलता जुलता है। उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लेराराम एवं निदेशालय से नियुक्त चयन समिति संयोजक हेतराम बाना ने बताया कि सुपर लीग में 16 टीमें पहुंची है। जिसमें 8 टीम 17 वर्ष छात्र वर्ग में तथा 8 टीम 19 वर्ष छात्र वर्ग से है। नेटबॉल 17 वर्ष छात्र में गंगानगर, जोधपुर शहर, फलोदी, हनुमानगढ, झुझुनू, चुरू, बीकानेर, सीकर पहुंची। सुपर लीग के 19 वर्ष आयु वर्ग में जयपुर शहर, भीलवाडा, बीकानेर, हनुमानगढ, गंगानगर, फलोदी, झुझुनू, सीकर की टीमें पहुंची। भोजनावकाश के दौरान नगर परिषद् सिरोही के आयुक्त आशुतोष आचार्य व अग्निशमन सेवा राजस्थान के सहयोग से व्यवस्था सहयोगी गोपालसिंह राव तथा उप प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह आढा ने खेल मैदान पर जल छिडकाव कर खिलाडियों को शानदार मैदान व्यवस्थाएं उपलब्ध करवायी। सुपर लीग मैच 17 वर्ष छात्र के पहले मैच में गंगानगर ने जोधपुर को 28-8 से हराया। सुपर लीग मैच 19 वर्ष छात्र में गंगानगर ने फलोदी को 30-8 से हराया। गंगानगर की दोनो टीमों ने सुपर लीग के पहले मैचों में एक तरफा जीत दर्ज की। शिक्षा निदेशालय बीकानेर से नियुक्त शारीरिक शिक्षक श्रीनिवास, देवेन्द्र कुमार बांगड, दीपकसिंह, घनश्यामलाल खटीक, रविन्द्र सिंह, महावीर प्रसाद डुडी, करण शर्मा, धमेन्द्र सिंह, अशोक कुमार कस्वा 4 खेल मैदानों पर स्थानीय शारीरिक शिक्षक वेरसिंह देवडा, छैलसिंह देवडा, हनवंतसिंह राजपुरोहित, राजेन्द्र सिंह देवडा, कालूराम देवासी, महेन्द्रसिंह चौहान, भंवरलाल मीना, सोनाराम मीना, गोपीराम मीना, कन्हैयालाल मीना, अर्जुनसिंह राठौड, श्रीमती पंकज शर्मा, सोनिया मारकोस, मेघा शर्मा, शम्भूसिंह सहित सभी निष्पक्ष खेल खेला रहे है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हनीफ खान, नरेश परमार, सहायक निदेशक समसा अजय माथुर, शहरी संकुल शिक्षा अधिकारी भगवतसिंह देवडा, निदेशालय से नियुक्त पर्यवेक्षक ईश्वरलाल पुरोहित, एसीबीईओ राजेश बारबर, एपीसी कान्तिलाल आर्य, नरेन्द्रसिंह आढा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने खेल मैदान सहित समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। स्थानीय विद्यालय से उप प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह आढा, अनिता चौहान प्राध्यापक व कार्यवाहक शारीरिक शिक्षक देवीलाल, वर्षा त्रिवेदी, प्रतिभा आर्य, सुमनकुमारी, तृप्ति डाबी, शर्मिला डाबी, भगवतसिंह देवडा, महेन्द्र कुमार कुम्हार, ममता कोठारी, रीना कोटेसा, कुसुम परमार, भारती सुथार, रमेश कुमार मेघवाल, सोनल राठौड, चन्द्रकान्ता चौहान, गणपतराज, सुजानाराम, ब्रिजेश कुमार पालीवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी विजय कुमार मीणा, कनिष्ठ सहायक शैफाली सिंह गेहलोत, व्यावसायिक प्रशिक्षक कीर्ति सोलंकी व कामिनी रावल के मार्गदर्शन में एनएसएस की सेविकाएं तथा गाईड की बालिकाएं समस्त व्यवस्थाओ में अभूतपूर्व सराहनीय सहयोग कर रही है।


संपादक भावेश आर्य