दीपावली से पूर्व नगर का हर चौराहा जगमगायेगा कांग्रेस बोर्ड ने शहर के विकास में कार्य किये व अब बदलेगी शहर की फिजां

नगरवासियो की समस्याओं के समाधान के लिए आयुक्त से की बातचीत व एसआई को दिये आवश्यक निर्देश
सिरोही (हरीश दवे) ।

नगर परिषद के सभापति महेन्द्र मेवाडा ने नगरवासियो को नवरात्रि महोत्सव की शुभकामनाये देते हुए इस संवाददाता से विशेष भेंट वार्ता में कहा कि उनके कार्यकाल में समाप्त हो रहे कांग्रेस नगर परिषद के बोर्ड ने शहर के विकास व आधुनिकरण के लिये अनेक कार्य किये जिसका फायदा नगर वासियो को मिला है। उनके कार्यकाल में दो वर्ष कोरोना की चपेट में आये तथा शहर में चल रहे एलएनटी व गुजरात गेस के कार्यो के दौरान बरती गई शिथिलता व खड्ढो के कारण आमजन के आक्रोश का शिकार भी बोर्ड को होना पडा। लेकिन शहरवासियो को ज्ञात है कि मौजूदा कार्यकाल में शहर में अनेक स्थानो पर सुदृढ सडके बनी, कच्ची बस्तियो में भी सडके बनी, हर वार्ड में बोरिंग लगे व रात्रिकालीन विद्युत व्यवस्था के सुधार में आवश्यकतानुसार नगर के सभी वार्ड मौहल्ले व चैराहो में हाईमास्ट लाइटे लगीं। आज शहरवासियो की प्रमुख समस्या सफाई अव्यवस्था, आवारा पशुओ की समस्या व रात्रिकालीन विद्युत व्यवस्था में त्रुटि व टुटी फुटी सडको को लेकर है। जिसको लेकर नवनियुक्त कार्यवाहक आयुक्त आशुतोष आचार्य से बातचीत कर एसआई व संबंधित नगर परिषद अधिकारियो को निर्देश दिये है तथा सफाई ठेके के ठेकेदार को भी निर्देशित किया है कि नाॅम्र्स के अनुसार शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ करे व एसआई ठेको व नियमित सफाई व्यवस्था की सुचारू माॅनिटरिंग करे। उन्होने शहर की अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था को भी नवरात्रि व आगामी दीपावली पर्व के मध्यनजर सुदृढ करने के लिए एसआई व यातायात पुलिस को मिलकर शहरवासियो के हित में योजना बनाकर कार्य करने की बात कही तथा एलएनटी व गुजरात गैस के अधिकारियो को भी लिखकर दिया गया है कि दीपावली से पूर्व शहर की बिगडी हुई तस्वीर जो एलएनटी व गुजरात गैस के अधूरे व टुटे फुटे सडक कार्यो के कारण जनता भूगत रही है उससे त्वरित गति से ठीक करे।
सभापति महेन्द्र मेवाडा ने कहा कि गत दिनो से उन्हे अस्थिर करने के समाचार मीडिया में चल रहे है व निलंबन की आशंका जताई जा रही है जिस विषय पर उन्होने कहा कि उन्हे भारत की न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है एवं इस विषय में जो भी मसला है वह न्यायालय में विचाराधीन है। और न्यायालय जो फैसला करेगा वो हमें मान्य है। मेरी पहली प्राथमिकता दीपावली से पूर्व शहर के चैराहो व वार्ड मौहल्लोे में दीपावली की आकर्षक रोशनी व जगमगाहट व आवारा पशुओ की समस्या से नगरवासियो को निजात दिलाना है इस बाबत नगर परिषद ने गोवंश को गौशाला में ले जाने कें लिए ठेकेदार को भी नियुक्त कर दिया है लेकिन नगर परिषद द्वारा अर्बुदा गौशाला व नंदी गौशाला में गोवंश भेजे जाने के बाद भी छूट जाता है इस बाबत जिला प्रशासन व अर्बुदा गौशाला प्रबंधन को भी कडाई से कार्य करना चाहिए। उन्होने कहा कि शहर के विकास के लिए आवश्यक वर्क आॅर्डर ठेकेदारो को आयुक्त ने जारी कर दिये है। और दीपावली से पूर्व सिरोही नगर परिषद प्रशासन का कांग्रेस बोर्ड जाते जाते शहर की फिजां को बदलकर दम लेगा।

संपादक भावेश आर्य