ब्रेकिंग न्यूज़

“पोसालिया में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन मतदाता दिवस मनाया गया।”


पोसालिया (सवांददाता जगदीश कुमार) ।

पोसालिया कस्बे के अनुभाग जावाल रोड पोसालिया में 102 वर्ष पूरे करने वाली वृद्धजन महिला श्रीमती जम्मू देवी पत्नी छोगाराम कुम्हार ने अपनी शतायु से भी ऊपर 102 वर्ष अच्छे स्वास्थ्य के साथ पूर्ण किए।
पोसालिया गांव के भाग संख्या 46 के प्रभारी बूथ लेवल अधिकारी राजेश कुमार सागर ने बताया कि श्रीमती जम्मू देवी पत्नी छोगाराम कुमार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन मतदाता पर BLO राजेश कुमार सागर BLO उम्मेद सिंह तथा सुपरवाइजर पोसालिया सर्कल के श्री बाबूराम मीणा ने माला पहना कर एवं श्रीमती जम्मू देवी को प्रमाण पत्र देकर उनके निवास स्थान पर सम्मानित किया।
श्रीमती जम्मू देवी ने BLO राजेश सागर के साथ अपने अनुभव शेयर किया। BLO राजेश सागर ने बताया कि श्रीमती जम्मू देवी पत्नी छोगाराम जी भले ही 102 साल की हो गई ।लेकिन जोश अब भी काम नहीं है ।अब भी चुनाव को लेकर उत्साहित है ।उन्होंने बताया कि वह हर चुनाव में मतदान करती है। पहले टोलिया बनाकर गलियों में घूमते थे ।चुनाव प्रचार करने वाले, काका – काकी ने कही जो भाया – भाभी ने कहीं जो वोट जरूर दीजो । के बारे में नारे लगाकर मतदान करने की अपील करते थे। अब समय के अनुसार वोट देने के तरीके भी बदल गए ।पहले मोहर लगाकर वोट देते थे लेकिन अब वोटिंग मशीन द्वारा बटन दबाकर वोट देते हैं
सभी उपस्थित परिवार के सदस्यों के साथ उनकी दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई ।इस अवसर पर उनके पुत्र मंछाराम उनकी पुत्रवधू तथा पौत्र एवं पौत्रवधू द्वारा चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button