ब्रेकिंग न्यूज़

सोमवार को शहर के मुख्य मार्ग से निकलेगी सारणेश्वर धाम तक कावड़ यात्रा


सिरोही(हरीश दवे)।

श्री कावड़ यात्रा आयोजन समिति सिरोही के तत्वावधान में 5 अगस्त सोमवार को सुबह 6:00 बजे से छठे वर्ष की कावड़ यात्रा का आगाज होगा कावड़ यात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमावत के अनुसार यह लगातार छठे वर्ष की 12वीं कावड़ यात्रा होगी जो दिनांक 5 तारीख सोमवार को रामझरोखा का मंदिर में सभी शिव भक्त कावड़ यात्री एकत्रित होंगे और जल कलश में पवित्र नदियों का जल भरकर कलश तैयार कर भगवान श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए कावड़ यात्रा रवाना होगी इस बार भी हर वर्ष की भांति लगभग 60 से 70 का शिव भक्त कावड़िये अपनी कावड़ लेकर चलेंगे कावड़ यात्रा का इस बार का मुख्य आयोजन भगवान श्री शिव को दूध चढ़ाते हुए गणपति की झांकी का होगा साथ में नृत्य कलाकार साथ में रहेंगे और डीजे की धुन पर नाचती गाती माता बहने भी साथ में रहेगी साथ ही कावड़ यात्रा में इस बार नवाचार करते हुए भक्तों द्वारा कावड़ यात्रा का जगह-जगह स्वागत रखा गया है जिसमें सरजावाव दरवाजा, सारणेश्वर जी दरवाजा में भक्तों के लिए खीर प्रसाद का आयोजन नीलकंठ महादेव मंदिर कमेटी की ओर से रखा गया है एवं कावड़ यात्रा पहुंचने पर फलाहार आइसक्रीम की व्यवस्था अमृतलाल माली की ओर से की गई है एवं विशाल शिवलिंग झांकी की व्यवस्था श्री कांतिलाल सोनी की ओर से की गई है और कावड़ यात्रियों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था रमेश कुमार जी स्वरूप राम माली की ओर से रबारी समाज धर्मशाला सारणेश्वर जी में रखी गई है, कावड़ यात्रियों द्वारा सारणेश्वर जी में पवित्र नदियों एवम चारधाम उत्तराखंड के जल से अभिषेक किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी का दायित्व मंछा राम माली को सौंपा गया , कावड़ यात्रा को व्यवस्थित रूप से क्रमबद्ध करने की व्यवस्था माणक कुमावत को सौंपी गई है, भोपू प्रचार की व्यवस्था विक्रम प्रजापत और प्यारेलाल शर्मा को सौंपी गई है, यात्रा में शिव जी के बाल रूप को तैयार करने की व्यवस्था अजय कुमार भट्ट और हंसमुख प्रजापत को सौंपी गई हैं , कावड़ यात्रा शहर के राम झरोखा मंदिर से रवाना होकर – संकट मोचन हनुमान जी मंदिर – राज माता धर्मशाला रोड -सरजावाव दरवाजा – सिनेमाघर रोड – राठौड़ लाइन -बग्गी खाना -सारणेश्वर जी दरवाजा -नीलकंठ महादेव -संतोषीमाता मंदिर -शार्दुल सिंह जी बावजी मंदिर चौसठ योगिनी मंदिर होते हुए कावड़ यात्रा श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचेगी | कावड़ यात्रा आयोजन समिति की कोषाध्यक्ष विक्रम प्रजापत द्वारा नए कावड़ यात्रियों के लिए कावड़ की व्यवस्था की गई है जो भी कावड़ यात्री अपना नाम कावड़ यात्रा में जुड़वाना चाहते हैं विक्रम प्रजापत से कावड़ प्राप्त कर कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं | कावड़ यात्रा में निम्नलिखित भक्तों के साथ अन्य भक्तों का भी सहयोग रहेगा इसमें मनोज कुमावत, माणक कुमावत, विक्रम प्रजापत, दिनेशमाली,कांतिलाल सोनी तगसिंह राजपुरोहित, पर्वत सिंह राजपुरोहित, मंछाराम माली, दलपत माली ,नरेंद्र सिंह ,अर्जुन माली ,नारायण लाल माली, पदमाराम सुथार, वीराराम सुथार, धनाराम माली, प्यारेलाल शर्मा, विक्रम सिंह यादव, हंसमुख प्रजापत, निरंजन सिंह राठौड़ , अजय कुमार भट्ट, बाबूलाल प्रजापत, प्रकाश माली, जितेंद्र खंडेलवाल, के अलावा और भी काफी वक्त शामिल होंगे कावड़ यात्रा में सम्मिलित लोगों को सारणेश्वर महादेव मंदिर से सिरोही लाने के लिए प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री निरंजन सिंह राठौड़ रूप रजत इंटरनेशनल स्कूल तरफ से बस की व्यवस्था की गई है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button