हीना प्रजापत छात्रा संघ की अध्यक्ष बनी , प्राची बारड उपाध्यक्ष तथा सरोज कुंवर सचिव मनोनित

सिरोही(हरीश दवे)।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में छात्र संसद का गठन किया गया ।प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री एवं उप प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह आढा के अनुसार कक्षा कक्षाओं के चयनित कक्षा नायको की बैठक आयोजित की गई ।प्रत्येक कक्षा के प्रथम पद द्वितीय कक्षा नायक नायको ने लोकतांत्रिक पद्धति से चुनाव में भाग लिया ।चुनाव अधिकारी श्रीमती अनिता चौहान एवं सहायक चुनाव अधिकारी गोपाल सिंह ने बताया कि लोकतांत्रिक पद्धति व कक्षा नायकों के गुप्त मतदान व सहमति से चुनाव सम्पन्न हुये । चुनाव में छात्रा संघ अध्यक्ष पद पर सुश्री हिना प्रजापत विष्णु प्रजापत कक्षा 12 वीं सी ,उपाध्यक्ष प्राची बारड श्रवण सिंह 11वीं सी, सचिव सरोज कुंवर मोती सिंह देवड़ा दसवीं बी, अनुशासन मंत्री दिव्यांशी बारड श्रवण सिंह बराड़ 10 वीं ए, सांस्कृतिक मंत्री कुसुम माली महेंद्र कुमार, खेल मंत्री हिमांशी प्रजापत विसाराम 11वीं बी, वित्त मंत्री वंशिका प्रमोद कुमार 10 वीं ए, स्वच्छता मंत्री रिद्धि कुंवर देवड़ा प्रवीण सिंह देवड़ा 11वीं सी मनोनित व निर्वाचित हुये ।निर्वाचित व मनोनित छात्रा संसद को सहायक निर्वाचन अधिकारी गोपाल सिंह राव ने शपथ दिलाई ।कार्यक्रम में व्याख्याता देवीलाल,कीर्ति सोंलकी ने सहयोग किया ।प्रधानाचार्य खत्री व उप प्रधानाचार्य आढा ने निर्वाचित व मनोनित छात्राओं को उनके कार्य समझाये ।
संपादक भावेश आर्य