जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजितलक्ष्यानुरूप प्रगति के दिए निर्देश, हरियालों राजस्थान में अधिकतम जनसहभागिता की बात कही

सिरोही(हरीश दवे) ।

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले “हरियालो राजस्थान“ कार्यक्रम तथा संपूर्णता अभियान की प्रगति, आशान्वित जिला कार्यक्रम एवं नवाचार के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन शुक्रवार को आत्मा भवन सभागार में किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने कहा कि आगामी सात अगस्त को पूरे प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण की एक विशेष मुहिम के तहत “हरियालो राजस्थान“ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमें सभी विभागीय अधिकारी आवंटित कार्यों के अनुरूप कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि वृक्षरोपण का यह विशाल कार्यक्रम जिले में विभिन्न स्तर पर आयोजित होगा।
जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों तथा विभिन्न संगठनों की भी उपस्थिति रहेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को वृक्षारोपण के आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप तैयारी करने की बात कही साथ ही अधिकतम जनसहभागिता करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों में पर्यावारण संरक्षण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई तक सारे पिट्स खोद दिए जाए एवं अन्य आवश्यक तैयारी भी नियत समय में प्राथमिकता से पूर्ण की जाए।
जिला कलेक्टर चौधरी ने जिले में सम्पूर्णता अभियान के आगाज के साथ ही निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए किए गए प्रयासों की समीक्षा करते हुए जिले से संबंधित सभी संकेतकों में सफलतम क्रियान्विति करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम प्रचार प्रसार हो तथा नीति आयोग के निर्देशानुसार सभी विभाग अपने अधीनस्थों के साथ समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय सीमा में लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करें। इससे पूर्व बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रकाशचंद अग्रवाल ने बैठक के संबंधित एजेंडा बिंदुओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
बैठक में उप वन संरक्षक कस्तूरी प्रशांत सूले, सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार, डीडी आईसीडीएस सुबोध जोशी, जिला परिषद के एक्सईएन भगवान सिंह राजपुरोहित सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य