कर्मचारीगण/नागरिकों ने ली पंच प्रण शपथ

सिरोही(हरीश दवे) ।

न्याय एवं विधि मंत्रालय व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश की पालना में प्राधिकरण के निर्देशन में जिले के विभिन्न राजकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारीगण एवं नागरिकों द्वारा ‘‘पंच प्रण शपथ‘‘ ली गई।
शपथ के अन्तर्गत सुसस्कांर एवं व्यक्तित्व निर्माण तथा देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने हेतु प्रण लिये गये, जिसके तहत मनसा, वाचा, कर्मणा से देश को विकसित करने हेतु सदैव तत्पर एवं प्रयत्नशील रहने, दासता एवं औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी प्रतीक को अपने आचार व व्यवहार से दूर रखने, अपने देश की अनमोल विरासत एवं सार्वभौम परंपरा पर गौरवान्वित होकर मनोभाव को अंगीकार करने, देश की एकता एवं अंखडता को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु सदैव एवं अनवरत प्रयत्नशील होकर और देश को विघ्नकारी तत्वों से सुरक्षित रखने हेतु अहर्निश प्रयासरत् रहने एवं एक जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए समाज एवं देश के विकास हेतु सदैव प्रयत्नशील रहने के संबंध में शपथ ली।


संपादक भावेश आर्य



