शिक्षा उत्कर्ष में जुटा भाविप,पर्यावरण पखवाड़े में किया स्कूलों में पौधरोपण,

सिरोही(हरीश दवे)।

भारत विकास परिषद देव नगरी शाखा सिरोही के सदस्यों द्वारा उपला दरबार एवं मकरोड़ा विद्यालय में विद्यार्थियों को निशुल्क उत्तर पुस्तिकाएं, पेन, पेंसिल एवं स्लेट वितरित की गई । परिषद के सचिव मदन सिंह परमार ने बताया कि सेवा एवं पर्यावरण पखवाड़े के अंतर्गत इस आठवे कार्यक्रम में उपला दरबार प्राथमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांकरोडा में विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं एवं शिक्षण सामग्री भेंट की गई । साथ ही पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में फल एवं छायादार वृक्ष लगाए गए । इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह एवं सचिव मदन सिंह परमार ने जीवन में सेवा, संस्कार एवं पर्यावरण के महत्व के विषय मे जागरूक रहने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर संस्था प्रधान तरुण सुथार ने परिषद के सदस्यों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में नरेंद्र पाल सिंह, मदन सिंह परमार, ओंकार सिंह उदावत, राजेंद्र सिंह राठौड़, जगदीश सिंह गुर्जर, रताराम सुथार, बाबूलाल कुम्हार, तरुण सुथार, तेरसी लाल, किशन पटेल, उमेश प्रजापत, राकेश पुरोहित, जगदीश सुथार, हरीश सोलंकी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।


संपादक भावेश आर्य



