कुड़ा कम करने पर विस्तार से चर्चा, कुंडा नहीं करने की दिलाई दिलाई,

सिरोही(हरीश दवे) ।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में आयोजित समर कैंप के छठे दिन कुड़ा कम करने पर चर्चा की । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्पहार पहनाकर किया। शिविर प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि मानव जीवन में हम बहुत सी वस्तुओं का उपयोग करते है। उसके उपयोग उपरांत उसका निस्तारण करना भी आवश्यक होता है। अनावश्यक वस्तुओं का उचित ढंग से निस्तारण कर हम अनावश्यक वस्तुओं से होने वाले विभिन्न प्रदूषणों को कम करने में अपना प्रभावी योगदान दे सकते है। वार्ताकार महेंद्र कुमार प्रजापत,भगवत सिंह देवड़ा, वर्षा त्रिवेदी, शर्मिला डाबी, कुसुम परमार, कल्पना चौहान, रीना कोटेसा, जया दवे, ममता कोठारी, रमेश कुमार मेघवाल ने वार्ता दी। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा, व्याख्याता अनीता चौहान, सुमन कुमारी, लता किरण बंसल, तृप्ति डाबी, देवीलाल, भारती सुथार, चन्द्रकान्ता चौहान, शैफाली सिंह गहलोत, कीर्ति सोलंकी, कामिनी रावल व शिविरार्थी बालिकाएं उपस्थित रही।


संपादक भावेश आर्य



