ब्रेकिंग न्यूज़

एक पेड़ मां के नाम के तहत किया पौधारोपण

जिले के मंडलों में हुए कार्यक्रम आयोजित


सिरोही(हरीश दवे)।

पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान सभी देशवासियों से यह अपील की थी कि लोग एक पेड़ मां के नाम पर जरूर लगाएं। इसी कार्यक्रम के तहत आज सिरोही एवम कृष्णगंज मंडल में कार्यक्रम आयोजित हुए।प्रधानमंत्री के इस आव्हान पर अमल करते हुए जालौर सांचौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी एवम भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी ने कृष्णगंज मंडल के खांबल पंचायत व सिरोही नगर के न्यू बिल्डिंग स्कूल में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर चौधरी ने कहा कि जिले के सभी स्कूलों, आंगनबाडिय़ों और अस्पतालों में एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाए और उस पेड़ को बड़ा करे और कहां की वृक्ष का स्थान मानव जीवन में मां की तरह है मां की आंचल में जिस तरह बच्चा सुरक्षित रहता है,उसी तरह वृक्ष के आंचल में धरती एवं वातावरण सुरक्षित रहता है
एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का उल्लेख करते हुए लुंबाराम चौधरी ने कहा कि मां के नाम पेड़ लगाने से अपनी मां का सम्मान तो होगा ही, साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर में भारतीय संस्कृति का गौरव गान हो रहा है, जिसकी हर देशवासी खुशी मना रहे हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठरी ने कहा कि प्रकृति के पोषण के लिए धरती माता और मानव जीवन के पोषण के लिए हमारी माताओं के बीच समानता दर्शाते हुए अपनी मां के प्रति प्रेम, आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाने और धरती माता की रक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। सिरोही नगर मण्डल में सूचना या लचर संगठन के अभाव में भाजपा संगठन में न तो नगर के कार्यकर्ता जुटे न पार्षद व फ़ोटो सेशन के रूप में आयोजन सम्पन्न हुआ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button