ब्रेकिंग न्यूज़

वर्षा ऋतु के मध्यनजर जिला कलक्टर ने नगरपालिकाओं के अधिकारियों को नालो की सफाई के दिये निर्देश


सिरोही(हरीश दवे) ।

आगामी वर्षा ऋतु को मध्यनजर रखते हुए जिला कलेक्टर शुभम चैधरी ने जिले की नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक लेकर उनके क्षेत्र में स्थित समस्त नाले-नालियों की विशेष अभियान चलाकर आगामी 2 दिवस में सफाई करवाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा वर्षा ऋतु के दौरान नियमित सफाई एवं कचरा उठाने की व्यवस्था हेतु कार्य योजना बनाने, मौसमी बिमारियों की रोकथाम हेतु नियमित रूप से डीडीटी पाउडर का छिडकाव करने, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का निर्धारित समयावधि निस्तारण करने, नगरीय क्षेत्रों में स्थापित सीसीटीवी कैमरांे की रिपोर्ट भिजवाने एवं बैसहारा/घुमन्तु गौवंश को गौशालाओं में भिजवाने के भी निर्देश दिये।
बैठक में नगरपरिषद् सिरोही के आयुक्त भंवराराम पटेल, नगरपालिका आबूपर्वत के आयुक्त शिवपाल सिंह, नगरपालिका शिवगंज के अधिशाषी अधिकारी प्रकाश डूडी, नगरपालिका पिण्डवाडा अधिशाषी अधिकारी ललीत सिंह देथा, नगरपालिका आबूरोड अधिशाषी अधिकारी तेजराज भण्डारी एवं नगरपालिका जावाल अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार पुरोहित उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button