मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सिरोही(हरीश दवे)।

प्रदेश में विभिन्न विभागों के नवनियुक्त कार्मिकों के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में “मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव”का राज्य स्तरीय कार्यक्रम टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ प्रदेश के समस्त जिलों में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए।जिले में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम राउमावि नवीन भवन सभागार में आयोजित हुआ।कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के नवनियुक्त कार्मिकों ने भाग लिया।कार्यक्रम में भाग लेने वाले कार्मिकों को स्वागत किट प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राज्य के विभिन्न नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअल संवाद किया तथा संबोधित भी किया।
इस दौरान सांसद लुंबाराम चौधरी,जिला कलेक्टर शुभम चौधरी, एएसपी प्रभुदयाल धनिया,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत,जिला रोजगार अधिकारी राजूसिंह चौहान,नरपत सिंह,गोपाल माली,महेंद्र कुमार,चिराग रावल सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जिले में विभिन्न विभागों में नियुक्त कार्मिक उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य