ब्रेकिंग न्यूज़

एलएनटी एवम रुडिप की लापरवाही के कारण क्षेत्र की सड़कें लावारिस हालत में है–सांसद चौधरी


सांसद लुम्बाराम चौधरी के सख्त निर्देश केंद्र व राज्य सरकार विकास योजनाओ में भरस्टाचार नही होगा बर्दाश्त,
15–20 दिन के अंदर खाना पूर्ति में बनी रोड बनी भ्रष्टाचार की चढ़ी भेट

सिरोही(हरीश दवे) ।

सिरोही नगर परिषद के आधार भूत ढांचे में बदलाव के लिए गत वसुंधरा सरकार ने सिरोही नगर परिषद क्षेत्र में सीवरेज परियोजना के 213 करोड़ स्वीकृत किये व रूडीप ने कार्य कारी एजेंसी एलएनटी को कार्य सौपा जिसके साथ नगर परिषद, जलदाय विभाग,सानिवि को तालमेल बिठा के कार्य करना था।लेकिन गत गहलोत सरकार व सिरोही नगर परिषद के कोंग्रेस बोर्ड व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से पूरी सिटी में नॉर्म्स के विपरीत गली मोहल्लों व पार्षदो ठेकेदारो की राजनीति में विधायकों की मॉनिटरिंग के अभाव में सीवरेज,गेस एजेंसी के खड्डे व नगर परिषद, सानिवि व एलएनटी के घटिया तकनीक से बनाई सड़को से विगत 5 बरस से जनता भुगत रही है।मानसून की पहली बारिश में सिरोही नगर में निर्मित घटिया सड़को,सीवरेज व गुजरात गेस के गड्ढो, अवरुद्ध नालियों व नालों में जल निकासी के अभाव को जिला मुख्यालय की जनता भुगत रही है।आय्युक्त व सभापती चैन की नींद सो रहे है व दरबारियों व चंद भाजपाइयों से घिरे राज्य मंत्री व सिरोही विधायक ने सिरोही नगर को भगवान भरोसे छोड़ दिया है व आम जन त्राहिमाम व आगामी बारिश में क्या होगा इस विचार से सहम गया है। रुडिप एलएनटी के चल रहे कार्य को लेकर जगह-जगह नई सड़क बनाई जा रही है,इसके निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अधिकारी बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसकी वजह से सड़क बनने के 15–20 के अंदर ही सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। जिसकी वजह से अब स्थानीय शहर वासी भी सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। महज 15–20 दिन के अंदर ही सड़के उखड़ने लगी है तो ऐसे में यह सड़क कितने दिन तक चलने योग्य रहेगी।
एलएनटी एवम् रुडिप व गुजरात गेस की लापरवाही के कारण सिरोही शहर के हालत दिनों दिन बिगड़ रहे है।सिरोही शहर में सड़क धसने के मामले की जानकारी सोसल मीडिया व कार्यकर्ताओं से सांसद लुम्बाराम चोधरी को मिली तो राजनीतिक रूप से खालसा जिले में जनता की नगर में हो रही संमस्या को लेकर शनिवार को सांसद लुंबाराम चौधरी तत्काल प्रभाव से जिला कलेक्टर शुभम चौधरी के साथ पैलेस रोड पहुंचे व संज्ञान लिया।
जहा अभी कुछ दिनों पहले ही बनी रोड सही नहीं बनाने को लेकर सांसद लुंबाराम चौधरी ने आपत्ति जताई।
भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि आज पेलेस रोड पर हुई घटना की जानकारी मिलते ही सांसद लूम्बाराम चौधरी तुरंत कलेक्टर शुभम चौधरी के साथ मौक़े पर पहुचे जहा पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर,रुडिप के अधिकारी, एलएनटी के अधिकारियों को बुलवाकर रोड की गुणवत्ता की लापरवाही को लेकर अवगत करवाया।
जिस पर कलेक्टर शुभम चौधरी ने एलएनटी एवम रुडिप के अधिकारियो से रोड की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली और निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट सौपने के लिए आदेशित किया और दोषी पाये जाने पर कार्यवाही के आदेश दिये व शहर मे सभी जगह कार्य की जाँच के आदेश दिये।
वही सांसद लुंबाराम चौधरी ने एलएनटी एवम रुडिप के अधिकारी को सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने को लेकर फटकार लगाई।एवम जिला प्रशासनिक अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री नरपत सिंह राणावत, महेंद्र माली, पार्षद गोपाल माली, रमजान खान सहित चंद भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button