ब्रेकिंग न्यूज़

18 वी लोकसभा में जालौर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने ली शपथ

चौधरी ने संसद में लगाये “भारत माता की जय” के नारे

सिरोही(हरीश दवे) ।

जालौर सिरोही सांचौर से राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र कांग्रेस से वैभव गहलोत को दो लाख वोटो से हराकर लोकसभा पहुंचे नवनियुक्त सांसद लुंबाराम चौधरी ने मंगलवार को लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ली और पूरे समर्पण के साथ लोगों की सेवा में काम करने का वादा किया।
भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि चौधरी ने शपथ से पहले सीढ़ी पर झुककर प्रणाम किया।इसके तहत निवनिर्वाचित सांसदों को प्रोटेम स्पीकर द्वारा लोकसभा सदस्यों के रूप में शपथ दिलाई गई है।सोमवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के प्रथम सत्र की शुरूआत के बाद नवनिर्वाचित सांसदों ने पद की शपथ ली।
चौधरी ने बताया कि एक सांसद के रूप में अपने निर्वाचन क्षेत्र जालौर सिरोही सांचौर के लोगों की सेवा करने का जो अवसर मिला है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाउगा।
शपथ लेने के बाद चौधरी ने भारत माता की जय के नारे लगाए।चौधरी राजनीति में आने से पहले एक किसान थे।चौधरी वार्ड पंच से चुनाव जीतकर आज सांसद तक पहुंचे है,पूर्व में किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष,भाजपा मंडल अध्यक्ष, दो बार जिला अध्यक्ष एवम संगठन में विभिन्न दायित्व पर निर्वहन कर चुके हैं चौधरी अभी सिरोही जिला परिषद के वार्ड नंबर 18 से जिला परिषद सदस्य चुने गए थे एवम 18 नंबर लोकसभा सीट, व 18 वी लोकसभा में सांसद चुने गए।
चौधरी ने बताया कि मैंने संसद भवन में 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली । मुझे लोगों की सेवा करने का जो अवसर मिला है, उसे मैं पूरी निष्ठा से पूरा करुगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम सभी एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए दिन-रात एक करके काम करेंगे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button