ब्रेकिंग न्यूज़

क्षेत्र में बिजली कटौती, अपराध नियंत्रण और विकास कार्यो को लेकर केबिनेट मंत्री कुमावत, राज्य मंत्री देवासी तथा बाली विधायक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

जयपुर/ सिरोही(हरीश दवे)।

क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती समस्या, चोरी-अपराध प्रकरण, पाली शहर में असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने सम्बन्धित अन्य मुद्दो और क्षेत्र में विकास के विभिन्न कार्यो को लेकर कैबिनेट मंत्री और सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, राज्य मंत्री और सिरोही विधायक ओटाराम देवासी तथा बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिले ।

उन्होंने बिजली कटौती समस्या पर चर्चा करते हुए कहा की क्षेत्र में लगातार हो रही भीषण गर्मी और आगामी बारिश के मौसम को देखते हुये बिजली कटौती कम से कम करने और पर्याप्त संसाधनो को उपलब्ध करवाने की मांग की। बिजली कटौती के कारण क्षेत्र में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में जीवन दुश्वार हो गया है और शहरी क्षेत्र में कई लघु उद्योगो पर पड रहे कुप्रभाव से अवगत करवाते हुये इनके समाधान हेतु चर्चा की ।
क्षेत्र में हो लगातार हो चोरी और अपराध की वारदाते, पोमजी महाराज मंदिर में हत्या प्रकरण, बजरी माफियाओं के आतंक, बजरी की दर निर्धारण करने और पाली शहर में असामाजिक तत्वो द्वारा संचालित अवैध बूचडखानों को बन्द करवाने और पशुधन को बचाने के लिए अवैध बूचड़खानों के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे आमजन पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने के प्रकरण पर चर्चा और लगातार हो रहे अपराधों पर नियंत्रण करवाने हेतु चर्चा की।
सिरोही में अर्बुदा गौशाला के निर्माण कार्यों को शीघ्र शुरू करवाने पर भी चर्चा हुई ।
विभिन्न विकास कार्यो पर हुई चर्चा करते हुए केबिनेट मंत्री कुमावत,राज्य मंत्री ओटाराम देवासी व बाली विधायक राणावत ने क्षेत्र में विकास कार्यो पर चर्चा की मांग करते हुये सुमेरपुर और शिवगंज के बीच जवाई नदी पर नया पुलिया निर्माण करने, बिपरजॉय तूफान से क्षतिग्रस्त हुई सडको व पुलों के निर्माण, तूफान में नुकसान के मुआवजा को शीघ्र दिलाने, सुमेरपुर बाली के लिये देवनारायण आवासीय योजना में आवासीय विद्यालय स्वीकृत करवाने की मांग और जोधपुर राई का बाग स्टेशन का नाम सुधार करने सम्बन्धित विभिन्न मांगो के लिये इन्होने मांग की।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button