मेगा रक्तदान शिविर में हुआ 309 यूनिट रक्तदान

सिरोही(हरीश दवे)।

जेके लक्ष्मी सीमेंट पिण्डवाडा ,इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी पाली एवं इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी सिरोही के द्वारा जेके पुरम ,पिण्डवाडा स्थित जेके लक्ष्मी सीमेंट परिसर के हाल में जेके लक्ष्मी सीमेंट के अध्यक्ष स्व. हरीशंकर सिंघानिया की जयंती पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजान हुया , जिसमे 309 यूनिट रक्तदान हुया | रेड क्रॉस सोसायटी सिरोही के चेयरमेन प्रकाश प्रजापति के अनुसार आयोजित रक्तदान शिविर प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक में जेके लक्ष्मी सीमेंट के कार्मिको ने रक्तदान किया| साथ ही रक्तदाताओ को रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए | शिविर में रक्तदान द्वारा एकत्रित रक्त को पाली एवं सिरोही ब्लड बैंक में जमा किया गया |
शिविर के दौरान रेडक्रॉस सोसायटी सिरोही चैयरमेन प्रकाश प्रजापति , रेडक्रॉस सोसायटी पाली के चैयरमेन जगदीश गोयल, सचिव जिनेन्द्र जैन, सदस्य कल्पेश जैन , मीठालाल माली, किशन प्रजापत, डॉ. जे के उदावत , अनिल गुप्ता राकेश बलाई ,गोतम खिवंसरा ,जेके सीमेंट प्लांट हेड राजेश केसवानी ,कार्मिक एवं प्रशासन महाप्रबंधक पुनीत तिवारी ,सुखराज परमार, मिनकराज चक्रवती ,प्रवीन पाठक ,प्रतिक सुमन सिरोही जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक कर्मी नर्सिंग अधिकारी डून्गाराम, राजेंद्र सिंह मीणा, दुर्गा कुमारी, दलपत सहित पाली ब्लड बैंक के नर्सिंगकर्मीयो सहित गणमान्य उपस्थित थे |


संपादक भावेश आर्य



