जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन हुआ

सिरोही(हरीश दवे) ।

जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं जन अभाव अभियोग सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को डीओआईटी सभागार में किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने विभागवार एवं अधिकारीवार संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों एवं लंबित प्रकरणों की समयबद्ध तुलनात्मक समीक्षा की और नियमित मॉनिटरिंग करते हुए निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर ने विभागवार एवं अधिकारीवार संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों एवं लंबित प्रकरणों की समयबद्ध तुलनात्मक समीक्षा की और नियमित मॉनिटरिंग करते हुए निस्तारण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर शुभम चैधरी ने आमजन की परिवेदनाओं को गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में अतिक्रमण हटाने, सीमाज्ञान करवाने, मेन रोड से अतिक्रमण हटाने, सीमाज्ञान करवाने, मेन रोड से अतिक्रमण हटाने, शमसान घाट के लिए भूमि आवंटन, आर.ओ.प्लांट लगाने, गल्र्स स्कूल खोलने एवं अध्यापिका लगाने सहित विभिन्न विभागों से संबंधित विभिन्न प्रकरण प्राप्त हुए जिस पर जिला कलेक्टर ने आवश्यक एवं त्वरित कार्यवाही के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में एक परिवादी भरतसिंह द्वारा नाले की सफाई एवं मलबा हटाने के संबंध में परिवेदना प्राप्त होने पर जिला कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया जिस पर सफाई निरीक्षक महावीर कुमार के नेतृत्व में दल ने पहुचकर तुरन्त सफाई करवाई एवं परिवादी को राहत प्रदान की।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे वहीं समस्त ब्लॉक से संबंधित अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

संपादक भावेश आर्य



