ब्रेकिंग न्यूज़
मॉल गाव में स्कूल भवन बनाने की मंजूरी दे दी है : मदन दिलावर शिक्षा मंत्री

सिरोही(हरीश दवे) ।

जिले के मॉलगाव में राज्य सरकार की जनसहभागिता योजना के तहत 12 करोड़ की लागत से नया भवन बनाने के
के पी संघवी चेरिटेबल ट्रस्ट पावापुरी के प्रस्ताव को राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंजूरी दे दी है । पावापुरी ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन ने आज कालन्द्री में इस मामले को शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा तो उन्होंने बताया कि उन्होंने इस प्रस्ताव की स्वीकृति दे दी है और अब यह प्रस्ताव वित्तिय स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को भेजा गया है । ट्रस्ट इस नए भवन का निर्माण अपने स्तर पर करवाकर सरकार को सुपुर्द करेगा ।


संपादक भावेश आर्य