ब्रेकिंग न्यूज़
राजकीय चिकित्सालय सिरोही को सप्रेम भेंट की व्हील चेयर

मातृ पितृ दिवस के अवसर पर मांडवा निवासी श्रीमती भावना वर्मा वाइफ ऑफ राकेश जी वर्मा ने श्री वीरेंद्र लुनीवाल सीनियर नर्सिंग ऑफिसर की प्रेरणा से राजकीय चिकित्सालय सिरोही को PMOडॉक्टर वीरेंद्र महात्मा जी ,भूपेंद्र सिंह जी डॉक्टर जाटोलिया जी आदि स्टाफ के सामने उनकी उपस्थिति में व्हीलचेयर भेट की।

संपादक भावेश आर्य