ब्रेकिंग न्यूज़

साउथर्न स्टार,पुणे वॉरियर्स,मुंबई सहित चार टीम पहुंची सेमीफाइनल में

हिटवेब में चल रहे केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में साउथर्न के रॉकी ने लगाया शानदार शतक, सभी 12 मैच के मैन ऑफ द मैच विजेताओं को दिए पुरस्कार,

सिरोही(हरीश दवे) ।

खण्डेलवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के सभी 12 लीग मैचों में कड़े मुकाबले के बाद चार टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई जिसमें साउथर्न स्टार, पुणे वॉरियर्स,मुंबई इलेवन ए समेत कुल चार टीमों ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। साउथर्न के रॉकी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चोक्को – छक्को के सहारे शानदार शतक लगाया।

शहर के अरविंद पवेलियन खेल मैदान पर आयोजित खंडेलवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन कमेटी के लोकेश खण्डेलवाल ने बताया कि लीग मुकाबले में साउथर्न स्टार बनाम स्पार्टन के बीच खेले गए मैच में साउथर्न के रॉकी ने 56 गेंद में 136 रन 15 छक्को की मदद से बनाकर विशाल लक्ष्य खड़ा किया जिसके जवाब में स्पार्टन की टीम 7 विकेट खोकर 121 रन बना पाई। इसी प्रकार कर्नाटक रॉयल चैलेंजर बनाम आमची मुंबई के बीच खेले गए मैच में केआरसी के सन्नी ने 40 गेंद में 82 बनाए और पूरी टीम ने 174 रन का लक्ष्य अपने प्रतिद्वंदी को दिया जिसके जवाब में मुंबई के सत्यदेव ने 48 गेंद 89 रन और लिखित ने 12 गेंद में 33 रन की संघर्ष भरी पारी खेलने के बावजूद 28 रन से हार का सामना किया। तीसरे मैच में पुणे वारियर्स ने 12 ओवर में 94 के लक्ष्य को हासिल कर सनसिटी को सात विकेट से पराजित किया। इसी प्रकार चौथे मैच में मंडार ने मेवाड़ वॉरियर्स को चार विकेट से हराया। पांचवे मैच में कर्णावती किंग इलेवन बनाम मुंबई इलेवन ए के मध्य खेले गए मैच में कर्णावती ने कर्णावती ने आसान लक्ष्य सेवक 77 रन बनाए जिसका पीछा करते हुए मात्र पांच ओवर में मुंबई ने लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।छठे मैच में चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए मारवाड़ टाइटन ने 95 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाये।

प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल गुरुवार को प्रातः 8 बजे शुरू होगा और दूसरा दोपहर 3 बजे खेला जाएगा।

इनको मिला मैन ऑफ़ दी मैच –

मारवाड़ टाइटन के देवेंद्र, मुंबई इलेवन के हर्ष, चेन्नई के कमलेश, पुणे के मोहित व किरण, साउथर्न के अमन व रॉकी, आमची मुंबई के यश, कर्नाटक के सन्नी और मंडार के कुणाल को मैन ऑफ़ दी मैच पुरस्कार व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए।

टूर्नामेंट में भामाशाहों का मिला सहयोग –

सामाजिक क्रिकेट खेल प्रतियोगिता को लेकर आयोजन कमेटी को भामाशाह के तौर पर विभिन्न व्यवस्थाओं के मद्देनजर वनेचंद नाटाणी मोहब्बत, रतन कुमार बालोतरा, कैलाश कुमार ओर, मनीष कुमार आहोर, प्रवीण कुमार भरूडी, मुकेश कुमार डोडुआ, भरतभाई डीसा, पुखराज रानीवाड़ा, बंसीलाल सेवाड़ी, बसंतभाई जावाल, सरजूभाई सिया, जितेंद्र कुमार काछोली, प्रवीण कुमार अजारी, अशोकभाई, वेदप्रकाश, शिवलाल धानेरा सहित समाज बंधुओ का सहयोग सहकार मिला। साथ ही मैच के दरम्यान महासंघ अध्यक्ष सहित महामंत्री जगदीश कुमार, परगनाध्यक्ष सुरेश कुमार, शंकरलाल, सुरेश कैलाश नगर, कमेटी के चंपकलाल कूलवाल, दिलीप कायथवाल, मुकेश कुमार, ओम प्रकाश, चंद्रकांत खुंटेटा ,किरण नाटाणी, प्रवीण कुमार ,कैलाश कुलवाल आदि ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button