ब्रेकिंग न्यूज़

जिला प्रभारी सचिव ने राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह, आयुर्वेद औषधालय का निरीक्षण किया आबूरोड में भी विभिन्न स्थानों का किया निरीक्षण अधिकारियों को दिए निर्देश  


सिरोही(हरीश दवे)।

जिला मुख्यालय पर बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह का प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव एवं आयुक्त बाल अधिकारिता विभाग श्रीमती पूनम एवं जिला कलक्टर श्रीमती शुभम चोधरी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गृह में विधि से संघर्षरत 12 बालक एवं विशेष देखरेख श्रेणी के 2 बालक एवं दत्तक ग्रहण 2 शिशु बालक आवासित पाए गए। उन्होंने बालकों से वार्ता कर गृह में अपनाई जा रही दैनिक दिनचर्या एवं भोजन मीनू के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने गृह अधीक्षक भंवर सिंह परमार को विधि से संघर्षरत बालक की केस प्रोफाईल/काउसलिंग/ स्कील डेवलेपमंेट के सम्बन्ध में एव विशेष देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों को नियमित शिक्षा से जोडने एवं शिशु बालकों के दत्तक ग्रहण की कार्यवाही सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश देते हुए सहायक निदेशक एवं अधीक्षक को आवासीत बालकों को यथा संभव व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करवाने के निर्देश दिए। सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने विभाग एवं गृह द्वारा अपनाये जा रहे नवाचार एवं दैनिक क्रियाकलापों के बारे मंेे विस्तृत जानकारी दी। प्रभारी सचिव के साथ बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सुश्री रतन बाफना सदस्य शशीकला मरडिया एवं प्रकाश माली ने विशेष देखरेख की आवश्यकता वाले बालकों के सम्बन्ध में चर्चा की। इस दौरान
परिवीक्षा अधिकारी रणछोड कुमार गर्ग, वरिष्ठ सहायक हेमन्त ओझा, कनिष्ठ सहायक नोपाराम मीणा, संरक्षण अधिकारी कन्हैयालाल, सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार, नर्स गोविन्द सिंह केयरटेकर छगनलाल, भानाराम, हेमन्त, जितेन्द्र, आदि स्टाॅफगण उपस्थित रहे।
इसके साथ ही प्रभारी सचिव ने आयुर्वेद औषधालय का निरीक्षण करते हुए वहां मरीजों के लिए दी जा रही सुविधाओं को देखा साथ ही संधारित रजिस्टर का भी अवलोकन किया। उन्होंने औषधीयों की उपलब्धता के बारे में भी चर्चा की साथ ही आयुर्वेद को अधिक से अधिक प्रोत्साहन देने व आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचकर्म चिकित्सा पद्धति को शुरू करवाने की बात भी कही।

आबूरोड में भी किया विभिन्न स्थानों का निरीक्षण
प्रभारी सचिव श्रीमती पुनम द्वारा उपखण्ड कार्यालय एवं तहसील कार्यालय आबूरोड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने उपस्थित जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियो की बैठक लेकर गर्मी के मौसम को देखते हुए
पी0एच0ई0डी0 एवं विद्युत विभाग के अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । उन्होंने उपस्थित अधिकारियो को फील्ड में लगातार प्रभावी माॅनिटरिग कर पानी की सप्लाई सुचारू रूप से रखने एवं बिजली सप्लाई रखने के  निर्देश भी दिये। प्रभारी सचिव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आबूरोड शहर का भी निरीक्षण कर स्वास्थ्य केेन्द्र के बाहर मरीजो के लिये छाया, पीने के पानी आदि के पर्याप्त व्यवस्था करने की बात कही। उन्होंने रूडीप के अधिकारियो को सीवरेज व अन्य प्रोजेक्ट संबंधी कार्यो को समय सीमा में पूर्ण रखने के निर्देश दिये गये साथ ही रूडीप द्वारा किये गये एसटीपी प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया।
प्रभारी सचिव द्वारा बस स्टेण्ड पर नगरपालिका आबूरोड द्वारा लगाये गये पानी के प्याऊ का भी निरीक्षण किया गया। प्रभारी सचिव ने मानपुर में डोर-टू-डोर जाकर मोहल्लेवासियो से पानी की सप्लाई के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं पानी के लीकेज होने पर उपस्थित अधिकारियो को दुरूस्त करवाने के निर्देश भी दिए।
प्रभारी सचिव श्रीमति पुनम द्वारा मुदरला में स्थित लाईबेरी का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने सांतपुर में स्थित जनजाति विभाग के हाॅस्टल का भी निरीक्षण कर व्यवस्था को लेकर संतोष जाहिर किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वार स्थापित कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतो का त्वरित निस्तारण कर राहत प्रदान करने हेतु निर्देश दिये। इस दौरान जिला कलेक्टर शुभम चैधरी, उपखंड अधिकारी आबू सालुखे रविन्द्र गौरव, उपखंड अधिकारी आबूरोड वीरमाराम, मधुसुदन जोशी तहसीलदार आबूरोड, हसमुख कुमार तहसीलदार देलदर सहित जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button