ब्रेकिंग न्यूज़

हिटवेव की गाइडलाइंस को नजरअंदाज कर जान की जोखिम पर हो रही अरविंद पैवेलियन में केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता,

मुम्बई इलेवन,चेन्नई,मारवाड़ और पुणे टीम ने लीग मैच जीते

सिरोही(हरीश दवे)।

पूरे देश मे हिटवेव के असर में पश्चिम राजस्थान की धरती भी जैसे आग के शोले छोड़ रही है जहां इंसान तो क्या परिंदे आसमान में व आम जन सड़क पे नजर नही आते व्हॉ खंडेलवाल समाज की आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता तेज धूप में हो रही है जिसमे क्रिकेटरों के उत्साह में कोई कमी नही है व बुलन्द हौसलों से कभी प्रतियोगी आईपीएल में भी सलेक्ट अपने हुनर व योग्यता से होंगे पर आयोजको द्वारा 45 डिग्री के भीषण हिट वेव में खिलाना किसी भी तरीके से जायज नही है।खंडेलवाल समाज देश व जिले का अग्रणी समाज है इस भीषण गर्मी में डे-नाइट प्रतियोगिता भी समाज करवाने में सक्षम है। सिरोही के अरविंद पैवेलियन में खंडेलवाल वैश्य नवपरगना समाज के 9 वें केपीएल टूर्नामेंट का भव्य समारोह के साथ समाज महासंघ अध्यक्ष भगवती प्रसाद नाटाणी सहित आयोजन समिति समेत समाज बंधुओ की उपस्थिति में ध्वजारोहण के साथ धूमधाम से शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 6 मैच खेले गए।

केपीएल आयोजन कमेटी के लोकेश खण्डेलवाल के अनुसार मंगलवार को प्रातः आराध्यप्रभु ठाकुरजी को दीप प्रज्वलन करके अरविंद पैवेलियन पर केपीएल 2024 का ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान के साथ टूर्नामेंट के मैच प्रारंभ हुए।

प्रतियोगिता में पहले दिन खेले गए मैच मुंबई इलेवन ए बनाम कर्नाटक रॉयल चैलेंजर मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी कर 121 रन का लक्ष्य दिया,इसके जवाब में कर्नाटक 96 रन पर ऑल आउट हो गई और मुंबई ने 25 रन से जीत दर्ज की। मुंबई के कल्पेश ने 56 रन बनाए वही हर्ष ने 5 विकेट चटकाए। इसी प्रकार स्पार्टन और चेन्नई सुपर किंग के बीच हुए मुकाबले में चेन्नई ने 6 विकेट खोकर 135 रन का लक्ष्य खड़ा किया जिसका पीछा करते हुए स्पार्टन 72 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें चेन्नई के नंदू ने 47 रन बनाए और गेंदबाज हर्ष ने 5 विकेट लेकर टीम को 63 रन से जीत दिलाने में योगदान दिया।

एक अन्य मैच मारवाड़ टाइटन और मंडार इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें 15 ओवर के मैच में मारवाड़ ने 148 रन का टारगेट खड़ा किया। मंडार की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 57 रन पर सिमट गई और मारवाड़ ने 91 रन से जीत दर्ज की। प्रबल 51 एवं विशाल ने 40 रन बनाए। चौथे मैच में पुणे वॉरियर्स बनाम कर्णावती किंग के बीच हुए कड़े मुकाबले में पुणे ने 4 रन से जीत का सेहरा बंधा। पुणे ने 2 विकेट खोकर 126 रन बनाए वही 15 ओवर में 122 रन बना पाई। पुणे के कमलेश ने 54 तथा मोहित ने 56 रन का योगदान दिया।

इसी प्रकार देर शाम खबर लिखे जाने तक आमची मुंबई बनाम सनसिटी इलेवन के बीच 10 ओवर तक सनसिटी ने 5 विकेट खोकर 87 रन बना लिए थे। इसी तरह मेवाड़ वॉरियर्स और साउथर्न स्टार के मध्य मेवाड़ ने 8 ओवर में एक विजेट गंवाकर 43 रन बनाए।

बुधवार को इनका होगा मुकाबला –

पुणे वॉरियर्स बनाम सनसिटी,स्पार्टन बनाम साउथर्न स्टार,आमची मुंबई बनाम कर्नाटक रॉयल,मेवाड़ वॉरियर्स बनाम मंडार,मुंबई इलेवन बनाम कर्णावती,मारवाड़ टाइटन बनाम चेन्नई सुपर किंग के मध्य मैच खेले जाएंगे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button