ब्रेकिंग न्यूज़

राउमावि बाल मन्दिर में सेवा शिविर में छात्राये ले रही उत्साह से हिस्सा।

सिरोही (हरीश दवे) ।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाल मंदिर में समाज सेवा शिविर supw कैंप में डॉक्टर जयप्रकाश कुमावत द्वारा छात्राओं को प्राथमिक उपचार की जानकारी दी शिविर प्रभारी सुरेश माली ने बताया कि यह शिविर 17 से 31 मई तक चलेगा जिसमें छात्रों को विविध गतिविधियों सिखाई जाती है कार्यक्रम में अशोक कुमार व मनीष खत्री गोवर्धन प्रजापत उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button