पोसालिया मे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया

पोसालिया ( जगदीश कुमार)।
गाँव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोसालिया मे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया पोसालिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आस- पास के अरठवाडा, भेव मौछाल, खंद्रा रुखाडा, वेरा रामपूरा वेरा जेतपुरा तथा के गाँवो से प्रसूताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर खून की जाँच की गयी।
कुल 50 प्रसूताओं का पोसालिया स्वास्थ्य केंद्र पर परीक्षण किया गया जिसमें आयरन व केलशियम की कमी के मध्य नजर उन्हें दवाई वितरण की गई
चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि यह मातृत्व दिवस शिविर हर महीने की 9,18, व 27 को मनाया जाता है। इस मातृत्वदिवस शिविर को संपन्न करने में योगदान रहा डॉ हितेश नोगिया, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्रकाश चंद्र चम्पालाल भाटी मेहबूब खान सोहन लाल पुष्पा कुमारी जस्सी वर्गिस मनोज़ रेखा, अंशुमन गौतम, भरत सिंह देवड़ा, कांतिलाल, तथा सभी आशाए मौजूद थी।


संपादक भावेश आर्य



