ब्रेकिंग न्यूज़

31 मई तक अवकाश घोषित


सिरोही(हरीश दवे)।

शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग के आदेशानुसार ज़िला कलेक्टर शुभम चौधरी ने जिले में भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 27मई, 2024 से 31 मई, 2024 तक शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियो के 3-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चो के लिये आंगनबाडी केंद्र पर अवकाश घोषित किया है। इस अवधि को भविष्य में परिस्थिति अनुसार बढ़ाया जा सकेगा।

बच्चों के अवकाश के दौरान उनका पोषाहार उन्हें टीएचआर (टेक होम राशन) के रूप में दिया जाएगा तथा शेष सभी वर्ग के लाभान्वितों को पूरक पोषाहार की उपलब्धता सुनिश्चत की जायेगी। आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका आंगनबाडी केन्द्र पर यथावत् उपस्थित रहकर शेष गतिविधियां संपादित करेंगी। संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी पोषण ट्रेकर के साथ साथ परियोजना एवं सेक्टर स्तर पर व्हाट्स-एप ग्रुप बनाकर प्रतिदिन फोटो से इनकी उपस्थिति लेना सुनिश्चित करेंगे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button