भारत विकास परिषद देवनगरी शाखा सिरोही की कार्यकारिणी बैठक संपन्न।

सिरोही(हरीश दवे) ।

भारत विकास परिषद शाखा सिरोही के सचिव मदन सिंह परमार से मिली जानकारी अनुसार आगामी 2 जून 2024 रविवार को देवनगरी सिरोही के आतिथ्य में आयोजित होने वाली प्रांतीय कार्यशाला एवं शाखा के दायित्व एवं शपथ ग्रहण समारोह की तैयारीयों के निमित्त परिषद की कार्यकारिणी बैठक शहर के प्रथमेश गार्डन में संपन्न हुई ।
बैठक में कार्यशाला एवं शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी के निमित्त विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं मंत्रणा हुई । उक्त कार्यशाला में प्रांत की लगभग 15 शाखाओं के अध्यक्ष उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, एवं प्रांतीय दायित्वधारी प्रांतीय सहित विभिन्न प्रकल्पों के प्रकल्प प्रभारी उपस्थित रहेंगे । दिन भर परिषद के कार्यशाला में परिषद के विभिन्न प्रकल्पों एवं गतिविधियों के विषय पर विस्तार से चर्चा रहेगी । शाम के सत्र में स्थानीय सदस्यों एवं दायित्वधारी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा । परिषद की विभिन्न गतिविधियों सेवा एवं संस्कार के विषय पर विस्तार से चर्चा मंथन एवं जानकारी प्रदान की जाएगी ।
कार्यकारिणी बैठक में संरक्षक डॉक्टर जगदीश आर्य, महिला प्रमुख पवन आर्य, शाखा अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, उपाध्यक्ष ओंकार सिंह उदावत, जगदीश सिंह गुर्जर, सचिव मदन सिंह परमार, राजेंद्र सिंह राठौड़, रमेश सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष राजीव चौरसिया, गीता मिस्त्री गीता, रताराम सुथार, जयंतीलाल माली, लाल सिंह राजपुरोहित, शंकर लाल माली सहित अन्य दायित्वधारी उपस्थित रहे ।

संपादक भावेश आर्य



