ब्रेकिंग न्यूज़

संभागीय आयुक्त ने किया विभिन्न स्थानों का निरीक्षणतेलपुर में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सिरोही(हरीश दवे) ।

संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह मंगलवार एवं बुधवार को सिरोही दौरे पर रही। संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह ने मंगलवार सायं पानी, बिजली एवं चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों की सर्किट हाउस में बैठक ली। उसके पश्चात उन्होंने तेलपुर में रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त सिंह ने इस दौरान ओपन वैल व पशु खेली के संबंध में आवश्यक चर्चा की। ग्रामीणों ने पशु खेली में पानी की आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था के संबंध में बताया जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। संभागीय आयुक्त ने ग्रामीणों के बिजली कनेक्शन के लिए आवेदनों के निश्चित समयावधि में त्वरित निस्तारण की बात भी कही।संभागीय आयुक्त ने रात्रि विश्राम सिरोही सर्किट हाउस में ही किया।
नियंत्रण कक्ष का अवलोकन किया,अनुपस्थित कार्मिकों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह ने पानी एवं बिजली संबंधी शिकायतों के लिए सम्बंधित विभागों द्वारा 24×7 संचालित नियंत्रण कक्ष का भी देर रात निरीक्षण किया। जहां जलदाय विभाग की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई वहीं डिस्कॉम के नियंत्रण कक्ष में उन्होंने शिकायतों के निस्तारण संबंधित कार्यों को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए वहीं अनुपस्थित कार्मिक पर कार्रवाई के लिए निर्देशित भी किया।
घरट में देखा पंप सेट, व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई
संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह ने बुधवार को घरट में समर कॉन्टिजेंसी प्लान के तहत स्वीकृत मोनो ब्लॉक पंपसेट का भी भौतिक सत्यापन किया। जहां व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद भी किया,ग्रामीणों ने उन्होंने हैंडपंप की खराबी आदि के बारे में बताया जिस पर उन्होंने वैकल्पिक पेयजल व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button