ब्रेकिंग न्यूज़

सत्ता परिवर्तन नही बदले नगर परिषद सिरोही के हालात, राज्य मंत्री ओटाराम देवासी लाएंगे सुधार या नगर परिषद के राजस्व हितो पर कुठाराघात।।

सड़क चौराहो पर पनपाये अतिक्रमन, अनाधिकृत बांधकाम धड़ल्ले से, गत सरकार में बने नियमो विपरीत पट्टे, राजीव नगर,सुभाष नगर अधर झूल में

सिरोही(हरीश दवे) ।

जिला मुख्यालय सिरोही कोंग्रेस शाषित बोर्ड में पूर्ववर्ती कोंग्रेस सरकार के कार्यकाल मे निर्दलीय विधायक व सीएम सलाहकार संयम लोढा ने करोड़ो के विकास कार्यो की जिला मुख्यालय पर झड़ी लगा दी उसमे नगर परिषद क्षेत्र में विकास हुआ या चुनिंदा ठेकेदारो का विकास हुआ पर सिरोही नगर परिषद प्रशाषन में पूर्व विधायक एक मजबूत आयुक्त व रिक्त पदों पर कर्मचारियों की भर्ती नही करा सके पर कार्यवाहक व आरआई लेवल के कार्यवाहक आय्युक्त शिवपालसिंह राजपुरोहित,महेंद्र सिंह चौधरी,महेंद्र राज पुरोहित, सुशील पुरोहित कोंग्रेस राज में आय्युक्त रहे इस दौरान कोरोना भी आया व प्रशशन शहरों के संग भी आया ,जन धन,भामशाह, पर्यटन विभाग जिला प्रशाषन के साथ सिरोही स्थापना दिवस,क्रिकेट प्रतियोगिता व अनेक आयोजन भी हुए जिसमे स्वायत शाषी संस्थान को परोक्ष अपरोक्ष चुना लगा,शहरी मनरेगा भरस्टाचार की भेंट चढ़ी,नियमन पट्टो में जम कर धांधलियों व नियमो के विपरीत अनाधिकृत बाँधकामो में नगर परिषद को करोड़ो की चपत लगी व निर्माण कार्यो के दौरान जन हित भी नजर अंदाज हुए।।

कोंग्रेस शाषित बोर्डो में मौजूदा बोर्ड मैच फिक्सिंग बोर्ड बन के रह गया व सभापती महेंद्र मेवाड़ा ने भी भाजपा पार्षदो के एरिया में विकास की कमी नही रखी व अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी नगर परिषद में ठेकेदारी व भूमि कारोबार पे ज्यादा ध्यान दिया।पूर्व विधायक संयम लोढा ने उधान बनाये,मूर्तिया लगवाई,हर वार्डो में बोरिंग लगवाए,जरूरत हो या न हो नगर परिषद ने जम कर हाईमास्ट लगाई,शहीद स्मारक,टाउन हॉल अनेक बनाये पर राजीव नगर,सुभाष नगर,शार्दुलपुरा आवासीय योजना के आवेदकों व मूल पट्टा धारकों को पट्टे व मकान नही मिले।।

पूर्व विधायक ने जिला मुख्यालय पर गोवंष सरंक्षण संवर्धन के लिए गहलोत सरकार से अर्बुदा गोशाला का एमोयु करवा दिया पर पॉलीथिन खा कर मरते भटकते नगर परिषद के गोवंष को कही आसरा नही मिला।। इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र में सीवरेज कार्य की कार्य पद्दति को नगर परिषद की जनता अब तक भुगत रही है।पर गत विधानसभा चुनावों के दौरान नगर परिषद प्रशाषन सिरोही की कारगुजारिया सोसल मीडिया में गूंजती रही।और विकास करवाने के बाद भी पूर्व विधायक को जनता का जनादेश नही मिला उसमे नगर परिषद कोंग्रेस बोर्ड की कार्य शैली भी अहम वजह रही।। कोंग्रेस बोर्ड में नगर के प्रमुख मार्ग,चौराहे,हॉस्पिटल मार्ग व पूरे नगर में स्थायी व अस्थायी अतिक्रमणो की जैसे बाढ़ आ गई सड़को पे अवैध पार्किंग व अल सुबह सडके असुरक्षित इन हालातों ने विकास को धत्ता बता दी।। अब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा की सीएम भजनलाल सरकार बन गई,सिरोही के विधायक प्रदेश के राज्य मंत्री बन गए व 4 जून के बाद भी डबल इंजन की सरकार के यथावत रहने व बनने की पूर्ण संभावना है।पर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद लोक सभा चुनाव की आचार सहिंता लग गई पर इस दौरान भाजपा सरकार यहां पर आयुक्त नही लगा सकी व आय्युक्त लगाने में भी जैसे प्रयोग हो रहे है।और अभी आयुक्त का पद भार सिरोही एसडीएम अभिषेक चारण के पास है पर आम जन के लिए तो नगर परिषद में ताले जैसी स्तिथि बन गई है गत दिनों स्वयं सभापती महेन्द्र मेवाड़ा ने पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया तो अनेक कर्मचारी कुर्सी पे नही मिले।

सरकार बदलने के बाद नगर परिषद के डिस्कोम के बकाया बिल नही भरने से नगर वासियो को रात्रि में अंधेरा झेलना पड़ा।नगर में सफाई व्यवस्था बदहाल स्तिथि में सफाई कर्मियों की हाजिरी हो या सफाई ठेकों की मॉनिटरिंग तो तीन एसआई ही जाने नगर परिषद के ठेकेदार, अन्नपूर्णा रसोई ठेकेदार,संविदा कर्मी व पार्षद भी 5 माह से वेतन को तरसते है।गत सरकार के कार्यो में मनरेगा कार्य भरस्टाचार के साथ अवश्य चल रहा है।पट्टे भूमाफियाओं की चुनिंदा कॉलोनियों में बेक डेट में बदस्तूर मिल रहे है।भाजपा सरकार बनने के पार्षदो की कार गुजरियो में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी भी आक्रोशित हुए।। भले ही देश की जनता की नजर आगामी 4 जून लोकसभा चुनावों के परिणाम पर है।पर नगर परिषद सिरोही की जनता की मांग राज्य मंत्री ओटाराम देवासी से है की यहां पर सक्षम आय्युक्त लगावे अन्यथा भूमाफिया व नगर परिषद का करप्ट तँत्र व पूर्ववर्ती सरकार के समय आरोप लगाने वाले भाजपाई पार्षद भी सिरोही नगर परिषद क्षेत्र के हालातों पर खामोश है।और नगर परिषद क्षेत की जनता हर क्षेत्र में भुगतने को मजबूर है।व नगर परिषद का करोड़ो रुपया नगर परिषद क्षेत्र में अटका हुआ पड़ा है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button