ब्रेकिंग न्यूज़

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पोसालिया में ग्रामवासियों व एसडीएमसी की हुई बैठक

पोसालिया (सवांददाता जगदीश कुमार) ।

बुधवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पोसालिया में ग्रामवासियों व एसडीएमसी की हुई बैठक में सदस्यों ने अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को हिंदी माध्यम विद्यालय में रूपांतरित करवाने के लिए सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया है।

एसडीएमसी के सदस्यों एवं स्थानीय ग्राम पोसालिया की पी ई ई ओ श्रीमती शशि चौरडिया एवं महात्मा गांधी विद्यालय पोसालिया की प्रधानाचार्य श्रीमती कविता की उपस्थिति में सर्व समिति से एसडीएमसी के सभी सदस्यों ने सभी छात्र- छात्रों की पढ़ाई हिंदी माध्यम में करवाने पर सहमति जताई है। वर्तमान में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने भी हिंदी माध्यम में अध्ययन करने की इच्छा जाहिर की है। इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए सर्व सम्मति से लिए निर्णयानुसार राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय पोसालिया को पुनः हिंदी माध्यम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रूपांतरित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, (सिरोही) को शिक्षा निदेशालय बीकानेर के आदेश अनुसार विद्यालय की ओर से अनुशंसा भेजने का प्रस्ताव लिया है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button