ब्रेकिंग न्यूज़

जीव दया प्रेमियों द्वारा एकजुट होकर बड़ी संख्या में पशु पक्षियों के लिए पानी के टैंकर डलवाए गए

पोसालिया (सवांददाता जगदीश कुमार) ।

समीपवर्ती गाँव पालड़ी एम में चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से बेहाल मासूम पशु पक्षियों को पालड़ी एम के पास घने जंगलों में वैशाखी अमावस्या के दिन ॐ श्री गजानंद सेवा समिति अध्यक्ष मंगल कुमार सहित बड़ी संख्या में जीव दया प्रेमियों द्वारा एकजुट होकर बड़ी संख्या में पानी के टैंकर डलवा रहे हैं ताकि जंगलों में रहने वाले जीव जंतुओं तथा गोवंश को राहत मिलेगी घने जंगलों के बीच तालाब में 11 टैंकरों के माध्यम से 55000 लीटर पानी डाला गया अध्यक्ष मीणा ने बताया कि गांव से 4 किलोमीटर दूर जहां पहुंच कर गमना नाड़ी मै पानी डाला गया वहां अधिकांश संख्या में आसपास के जंगली जीव चिड़िया,भालू नीलगाय ,खरगोश,गाय, भेस, भेड़ बकरियां आदि जीव पानी पीते हैं हम लोग एक ही संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि हर गांव में इस प्रकार से लोग जागरूक बने और जीव जंतुओं के प्रति दया के भाव रखें तालाबों में जहां मजबूत तालाब है वहां पानी भर जाए आवारा में पानी भर जाए और ग्राम पंचायत की ओर से भी एक सरकार को सख्त आदेश जारी कर उनके लिए पंचायत स्तरीय टैंकर की व्यवस्था करवानी चाहिए ताकि सभी आवारा में पानी भरा जा सके कहीं जगह अभी भी आवारा की व्यवस्था नहीं है ऐसे में मवेशी दर-दर भटकने को मजबूर हैं। इस दौरान हरिश गहलोत नेपाल सिंह देवडा दिनेश कुमार मीणा गणेश मीणा, हितेश कुमार ,रतन कुमार जितेंद्र सिंह परबत सिंह रमेश प्रजापति मूलाराम कुम्हार मनोहर सिंह, महिपाल सिंह, हेमा राम कुम्हार, कल्याण सिंह,भगू सिंग सोलकी, नारायण घांची संकरलाल प्रताप घांची मिथुन मीणा, परकाश आदि मौजूद

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button