भारत विकास परिषद देवनागरी शाखा सिरोही को प्रांत में सर्वाधिक सदस्य संख्या वृद्धि करने पर सम्मानित

सिरोही(हरीश दवे)।

भारत विकास परिषद देवनागरी शाखा सिरोही के सचिव मदन सिंह परमार ने बताया की भारत विकास परिषद राजस्थान पश्चिम प्रांत की प्रांतीय परिषद बैठक एवं दायित्व ग्रहण समारोह का सुमेरपुर में आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्थान क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, पशुपालन डेयरी विभाग, गोपालन एवं देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम जी कुमावत, प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा, क्षेत्रीय सयुक्त सचिव विनोद आढ़ा एवं भवानी शंकर गौड़ एवं प्रांतीय महिला प्रमुख प्रमिला जी के आतिथ्य में प्रारंभ हुआ । इस अवसर पर मुख्य वक्ता निंबाराम ने बताया कि भारत विकास परिषद के विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से सीधे-सीधे समाज को लाभ पहुंचे इस प्रकार के कार्यक्रम होने चाहिए । कुटुंब प्रबोधन, संस्कार, सेवा पर्यावरण, जल संरक्षण, एवं प्लास्टिक मुक्त भारत के निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण का आह्वान किया साथ ही परिषद में युवाओं एवं महिलाओं की सहभागिता पर भी जोर दिया ।
सत्र 2023_24 में सदस्य संख्या में प्रांत में सर्वाधिक वृद्धि करने एवं वर्षभर में उत्कृष्ट कार्यो हेतु देवनगरी शाखा सिरोही को गोपालन मंत्री श्रीमान जोराराम जी कुमावत प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा एवं क्षेत्रीय सयुक्त सचिव विनोद आढ़ा एवं भवानी शंकर गौड़ एवं प्रांतीय महिला प्रमुख प्रमिला जी द्वारा देवनागरी शाखा अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, सचिव मदन सिंह परमार कोषाध्यक्ष राजीव चौरसिया एवं सह सचिव राजेंद्र सिंह राठौड़ को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में राजस्थान पश्चिमी प्रांत की 33 शाखाओं से लगभग 150 दायित्व धारी सदस्यों में सहभागिता निभाई । सिरोही शाखा के अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह सचिव मदन सिंह परमार, राजीव चौरसिया, राजेंद्र सिंह राठौड़ सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।

संपादक भावेश आर्य