आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया अचानक हुए अस्वस्थ

सिरोही(हरीश दवे)।

आबूरोड के गोलियां ग्राम में एक विवाह समारोह में भाग लेने आए थे विधायक समाराम गरासिया विवाह समारोह में कार्यक्रम के दौरान विधायक समाराम गरासिया के सीने में दर्द की हुई शिकायत दर्द होने पर विधायक समाराम गरासिया को ले जाया गया राजकीय अस्पताल चिकित्सको ने विधायक समाराम गरासिया की ECG करने के बाद हृदय संबंधित जांचों की दी सलाह विधायक समाराम गरासिया स्वास्थ्य जांच के लिए पालनपुर हुए रवाना विधायक समाराम गरासिया के स्वास्थ्य में बताया जा रहा है सुधार
सिरोही पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया के हार्ड अटैक आने की जानकारी मिलते ही सिरोही पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने आबू पिंडवाड़ा भाजपा विधायक समाराम गरासिया के निजी सहायक से फोन पर बातचीत कर विधायक समाराम गरासिया के स्वास्थ्य की जानकारी ली जिससे पता चला कि गुजरात के पालनपुर में एक चिकित्सालय में विधायक समाराम गरासिया की एंजियोग्राफी की जा रही है पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने अपने अकाउंट पर लिखा कि आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया को भगवान से प्रार्थना है कि वह जल्दी ही स्वस्थ होकर घर लौटे
सिरोही विधायक व मंत्री ओटाराम देवासी ने भी आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए जल्द स्वस्थ लाभ की कामना की


संपादक भावेश आर्य



