जिला मुख्यालय पर हुआ सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन

सिरोही(हरीश दवे)।
शान्ति एवं अहिंसा विभाग जयपुर के निर्देशानुसार सिरोही जिला मुख्यालय के गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती के शुभ अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढा द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर एवं जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल द्वारा लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पहार अर्पित किये गये। इस अवसर पर जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, जिला संयोजक राजेन्द्र सांखला, नगर परिषद सभापति महेन्द्र मेवाडा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ भास्कर विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मेवाडा सहित सभी ने भी बापू की तस्वीर एवं लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर विधायक संयम लोढा ने उपस्थित बच्चों को बापू के ‘‘अहिंसा परमो धर्म’’ एवं लाल बहादुर शास्त्री के ‘‘जय जवान जय किसान’’ के नारे का उद्घोष करते हुए बापू के मोहनदास से महात्मा गांधी बनने के प्रसंग का अत्यन्त ही खूबसूरत चित्रण किया। उन्होंने बताया कि जब बापू के साथ दक्षिण अफ्रीका में रेल यात्रा के दौरान किस तरह से उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ और उन्हें चलती रेलगाडी से बाहर फेंक दिया गया। उस दिन जब मोहनदास प्लेटफार्म पर खडा हुआ तो वह सिर्फ मोहनदास नहीं बल्कि भारत का भाग्य उठ खडा हुआ था।
विधायक लोढा ने महात्मा गांधी की उडीसा की सभा का वर्णन किया जिसमें बापू ने प्रण लिया कि जिस देश की महिलाओं के पास पहनने को पर्याप्त वस्त्र नहीं है ऐसे में उन्होंने अपने बैरिस्टर के सूट बूट का सदैव के लिए त्यागकर आजीवन एक धोती में और पैरों में जूतों तक का त्याग कर दिया। उन्होंने अहिंसा दिवस के मौके पर अभिभावकों, शिक्षकों एवं आम जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति घर में, स्कूल में या कहीं पर भी बच्चों के साथ किसी प्रकार का कोई दुर्व्यवहार या हिंसा न करें। तब हम सबके लिए यह अंहिसा दिवस मनाना सार्थक होगा।
जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने इस मौके पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सम्पूर्ण जीवन सत्य, अहिंसा और न्याय के आदर्शों पर चले एवं लाल बहादुर शास्त्री का जीवन ईमानदारी और शुचिता का जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने राष्ट्र की इन महान विभूतियों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सभी को उनके बताए आदर्शाे पर चलने का आह्वान किया।
शान्ति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेन्द्र सांखला ने बापू के आदर्शों को जीवन में उतारने, सभी धर्मों के साथ समभाव रखने एवं जीवन में सत्य एवं अहिंसा जैसे सदगुणों को अंगीकार करने का आहवान किया। कार्यक्रम में बापू के प्रिय भजनों का गायन महात्मा गांधी विद्यालय से दिशा माली, प्रियंका पटेल, पूर्वी माली, हिमांशी कुंवर, मनीषा माली, उमराव कंवर, वरूण पुरोहित एवं तीर्थराज ने किया। निर्देशन संगीत प्रभारी दिलीप शर्मा का रहा। कार्यक्रम में बापू के रूप में महात्मा गांधी का वेश धारण कर चरखे सहित नयनाभिराम प्रस्तुति कृश खण्डेलवाल की रही। सर्वधर्म प्रार्थना में सनातन धर्म की प्रार्थना दिलीप कश्यप रामपुरा ने, ताओ धर्म की प्रार्थना शशिकला मरडिया ने, जैन धर्म की प्रार्थना रमेश कोठारी ने, सिक्खधर्म की प्रार्थना गंगा कलावन्त ने एवं मुस्लिम व ईसाई धर्म की प्रार्थनाओं का गायन भी किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार अपूर्व गौतम, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रतन बाफना, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक जगदीश बरबड, प्रकाश प्रजापति, भूपेन्द्र देसाई, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक अजय माथुर, प्रधानाचार्य महात्मा गांधी विद्यालय जगदीश सिंह आढा, एनएसएस प्रभारी वीरेन्द्र सिंह भाटी, उपाचार्य दयाराम कुम्हार, सीओ स्काउट एम आर वर्मा, पार्षद सुन्दर देवी, फिरोज खान सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे, आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्काउट गाइड के बच्चे एवं कई जन प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं अधिकारी भी मौजूद रहे। सर्वधर्म प्रार्थनसभा का समापन दो मिनट की मौन प्रार्थना के साथ हुआ।
संपादक भावेश आर्य