ब्रेकिंग न्यूज़

नगर परिषद व रामझरोखा मैदान में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत शिविर का आयोजन,

सिरोही(हरीश दवे)

नगर परिषद सिरोही क्षैत्र मे विकसित भारत सकंल्प यात्रा अभियान के तहत नगर परिषद परिसर एवं रामझरोखा में शिविरो का आयोजन सभापति महेन्द्र मेवाडा की अध्यक्षता मे आयोेजित किया गया। उक्त शिविर मे सभी विभागो के अधिकारीयो ने अपनी अपनी योजनाओ की स्टाॅल लगाकर आमजन को लाभान्वित किया।शिविर के दौरान उपस्थित शहरी वासियों को पात्रता अनुसार भारत सरकार की योजनाओं से वंचित परिवारों का पंजीकरण करवाया गया। शिविर में सभापति महेन्द्र मेेवाडा,
आयुक्त विनय बोडा की उपस्थिति में पीएम आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्वंय सहायता समूह के लाभार्थीयो के जीवन स्तर योजना का लाभ लेने से पहले ओर लाभ के बाद जीवन सुधार एनयुएलएम योजना आदि की जानकारी दी गई एंव भारत सरकार की योजनाओं से वंचित लोगो को योजनाओे से जोडने के लिए विकसित भारत सकंल्प यात्रा प्रारम्भ की गई है। शिविर कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष मगन मीणा, पार्षद मणी देवी माली, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अशोक माली, सहायक साख्यिकी अधिकारी चन्द्रभान चैधरी, कनिष्ठ अभियतंा भरत राजपुरोहित, पंकज कंसारा, गणपतलाल,जिला परियोजना प्रबध्ंाक ओमसिंह व हनुमान शर्मा, स्वच्छता निरिक्षक महिपाल सिह चारण,कनिष्ठ सहायक जगदीश पटेल, एसबीएम से मुकेश कुमार, सा0स0 हरीश गोस्वामी एंव समस्त नगर परिषद स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित रहा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button