कहां चलें राहगीर: फुटपाथ को बनाया जागीर,जिम्मेदार मौन फुटपाथ पर कर रखा अस्थाई अतिक्रमण, विद्यार्थियों सहित राहगीरों को आवागमन में हो रही परेशानी

सड़कों पर दुकानदारों ने सजा रखे सामान, नो पार्किंग व डिस्प्ले बिगाड़ रहे बाजार की व्यवस्था
ना कोई अभियान, ना कोई ध्यान बिगड़ी बाजार की अवस्था, सड़कों पर सजा बाजार
शिवगंज(प्रवीण सिंह राव)।

सिरोही जिले के प्रमुख व्यापारिक शहर शिवगंज जहां प्रतिदिन कई राज्यों के लोग खरीददारी करने के लिए आते हैं। लेकिन उपखंड एवं पालिका प्रशासन की चुप्पी व व्यापारियों की अनदेखी के चलते बाजार की सड़कों पर राहगीरों सहित दुपहिया वाहन चालकों का चलना तक मुश्किल हो गया है। सरकारें बदलती गई बोर्ड बदलता गया और नेता बदलते गए लेकिन बाजारों में बिना पार्किंग बने कॉम्पलेक्स अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था को लेकर उठते सवाल आज भी थमने का नाम तक नहीं ले रहे हैं और वर्तमान में जिस प्रकार शहर के हालात सामने आ रहे हैं उसके बाद तो अब उम्मीद भी करना व्यर्थ नजर आ रहा है।शहर का मुख्य बाजार जो लंबे समय से परेशानी का सबक बन रही यातायात एवं अतिक्रमण व्यवस्था अब आमजन के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है जिसका मुख्य कारण काम्पलेक्सों के मालिकों द्वारा अपने-अपने परिसर में पार्किंग व्यवस्थाओं का ना करवाना एवं व्यापारियों द्वारा दुकानों के बाहर बड़े-बड़े बोर्ड एवं सामान से डिस्प्ले करना जिससे आज आमजन खासा परेशान है। शिवगंज बाजार की पटरी से उतरी यातायात व्यवस्था नासूर बन गई है। बाजार की सड़के अवैध अतिक्रमण की चपेट में है। पार्किंग की स्थिति में इससे जुदा नहीं है जबकि, सड़क पर जाम के हालात बने रहते हैं पूर्व में कई बार यातायात व्यवस्था दुरुस्त की गई परंतु हर बार नतीजा ढाक के तीन पात ही सामने आया है।
‘दुकानदारों ने सड़कों पर कर रखे जमकर डिस्प्ले*
इतना ही नहीं बाजारों में दुकानदार भी अपने-अपने सामानों को दोनों छोरों पर सजाकर सरकारी सड़कों को अपने कब्जे में कर रखा है जिससे वाहनों को खड़ा करने एवं चलने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। दुकान के बाहर सामान डिस्प्ले के साथ-साथ एडवर्टाइजमेंट बोर्ड व लोहे की सीढ़ियां तक लगा डाली है।
डिस्प्ले को लेकर लगी रहती है व्यापारियों में होड़
शहर में देखा जा रहा है कि दुकानों के बाद डिस्प्ले लगाने को लेकर व्यापारियों में हरदम होड देखी जाती है। दुकान से लगभग 5 फीट से भी अधिक सड़क पर डिस्प्ले कर यातायात को भी बाधित करते हुए नजर आते हैं व्यापारी ।
फुटपाथ तक पर कर डाला कब्जा
पालिका प्रशासन के अधिकारी दिन में कई बार जिला अस्पताल रोड से निकलते हैं लेकिन उनकी नज़रें शायद बंद नजर आती है उन्हें नजर नहीं आ रहा किस तरह से ठेला खोमचो वालों ने फुटपाथ सहित सड़क पर बेतरतीब लारिया खड़ी कर कर रहे व्यापार, एक-एक लारी वाले ने रोक रखी है चार चार लारी की जगह, स्कूल विद्यार्थियों के आवागमन के लिए एवं राहगीरों के आने-जाने के लिए बना फुटपाथ चढ़ चुका अवैध अस्थाई अतिक्रमण की भेंट।



संपादक भावेश आर्य



