अपराधब्रेकिंग न्यूज़

सिरोही पुलिस ने 3 करोड 15 लाख की हवाला राशि सहित एक कार जब्त कर 2 लोगो को किया गिरफ्तार

सिरोही(हरीश दवे)।

पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी द्वारा सम्पति संबंधी अपराधों तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस प्रशाषन को बड़ी कामयाबी मिली।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी, व अचलसिंह देवडा, वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकट सुपरविजन में सुरेश चौधरी निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रीको आबुरोड़ के नेतृत्व में पुलिस की कार्रवाई में यह सफलता मिली।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के मध्यनजर पुलिस चौकी मावल पर की जा रही नाकाबंदी के दौरान एक्सयुवी कार ने जीजे 01 डब्लुयुसी 1430 में सीट के नीचे से नकद 3 करोड 15 लाख रूपये धारा 102 सीआरपीसी में जब्त कर कार चालक नरेश कुमार व्यास व साथी अजीतसिंह को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर एक्सयूवी कार को जब्त किया गया ।

       गिरफ्तार किये गए आरोपी

01. नरेश कुमार व्यास पुत्र अमरूद उर्फ अमृत माई जाति ब्रहामण उम्र 29 वर्ष पैशा ड्राईविंग निवासी चौधरीवास नलीया पुलिस थाना वाराई तहसील सान्तलपुर जिला पाटन हाल बहुचरमा मंदिर के सामने चांदलोडिया अहमदाबाद (गुजरात) (चालक)
02. अजीतसिंह पुत्र भुपतसिंह जाति सोलंकी राजपुत उम्र 38 वर्ष पैशा ड्राईविंग निवासी कम्बोई

पुलिस थाना चाणसमा जिला पाटन (गुजरात) को किया गिरफ्तार किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button