ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराज्य
राष्ट्र संत पारस धाम राजकोट ने विद्यार्थियों को वितरण किए चरण पादुका

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खांण में राष्ट्र संत पारस धाम राजकोट की तरफ से सभी विद्यार्थियों को चरण पादुका का वितरण किया गया। जिसमें विशेष सहयोग तुषार जैन राजकोट का रहा। इस अवसर पर संस्था प्रधान डॉ जीवाराम देवासी व समस्त स्टाफ ने तुषार जैन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

संपादक भावेश आर्य