वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह संगम आयोजित

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देरोल में मंगलवार को वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह संगम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप प्रधान रेवदर उर्मिला देवी वैष्णव, सरपंच ग्राम पंचायत जोलपुर गोकुल राम कोली, सामाजिक कार्यकर्ता आत्माराम वैष्णव व पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शंकर लाल मीणा और भामाशाह प्रकाशनाथ गोस्वामी, जितेंद्र नाथ गोस्वामी, भावेश नाथ गोस्वामी, सवाराम मेघवाल, देवराज माली, कालूराम माली, देवाराम माली, देवाराम मेघवाल, महेंद्र कुमार माली, नरसाराम मेघवाल, वार्ड पंच हकम कंवर, कंचन देवी के साथ संस्था प्रधान शैलेश कुमार कोली, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विकनवास से बाबूराम मेघवाल, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वाडका से अरविंद कुमार जीनगर, राउमावि जोलपुर से राम अवतार गुर्जर सहित सभी ने मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों, भामाशाहों का माला, साफा, शॉल व मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया। इस मौके पर बालक और बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
विद्यालय के भामाशाह व पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धवली चुन्नीलाल मेघवाल द्वारा बच्चों के लिए विद्यालय में एक एलइडी टीवी भेट करने की घोषणा की साथ ही बच्चों के भोजन के लिए 110 थालियां विद्यालय परिवार को भेंट करने की घोषणा की। पूर्व में भी इनके द्वारा विद्यालय परिवार को इन्वर्टर बैटरी 26 जनवरी को प्रदान की गई थी। भामाशाह नरसाराम मेघवाल ने विद्यालय को साउंड स्पीकर भेंट करने की घोषणा, भामाशाह हितेश माली द्वारा विद्यालय के खेल मैदान में वृक्षारोपण हेतु वृक्ष तथा उन वृक्षों को पानी देने के लिए पाइप की व्यवस्था करने वही विद्यालय समस्त शिक्षकों ने विद्यालय परिवार को एक लैपटॉप भेंट किया गया, विद्यालय के पूर्व छात्र पारसमल गर्ग ने विद्यालय को एक कंप्यूटर सेट भेंट करने के घोषणा की गई। आगामी वर्ष में होने वाले वार्षिक उत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह की सभी स्थानीय भामाशाहों द्वारा व्यवस्थाएं पूर्ण करने के लिए घोषणा की गई। कार्यक्रम के दौरान गत वर्ष के उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त छात्रों को मोमेंटो इनाम द्वारा सम्मानित किया गया। इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में संस्था प्रधान शैलेश कुमार कोली, सुरेश कुमार बागोरिया, गुड्डी सैनी, संगीता कुमावत, मनीषा देवड़ा, दिनेश कुमार नागर, पोषाहार कार्यकर्ता भीकी देवी, लीला देवी, एसएमसी अध्यक्ष नारायण लाल लोहार, उपाध्यक्ष अर्जुन लाल मेघवाल, गोविंद प्रजापत, लखमा राम माली, मानाराम माली, रमेश नाथ गोस्वामी, मफतराम मेघवाल, पोपटलाल माली, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भाग्यवंती देवी सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।



संपादक भावेश आर्य



