ब्रेकिंग न्यूज़राज्यविश्व

विद्यार्थियों को फीस रिफंड करवाने के लिए एबीवीपी ने प्राचार्य को सोपा ज्ञापन

सिरोही(हरीश दवे)।

वर्ष 2023-24 के लिए नियमित विद्यार्थी के रूप में हजारों विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें हजारों विद्यार्थी प्रतीक्षा सूची में थे जिनका नियमित प्रवेश महाविद्यालय में नहीं हो पाया परंतु उन सभी विद्यार्थियों ने दस्तावेज सत्यापन एवं ईमित्र पर प्रवेश शुल्क जमा करवाया था । प्रवेश प्रक्रिया को भी करीब चार-पांच महीने बीत चुके हैं लेकिन जिन विद्यार्थियों का प्रवेश नहीं हो पाया ऐसे विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क वापस नहीं किया गया है । महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले हजारों विद्यार्थी मध्यम वर्ग से नीचे आते हैं । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करता है कि ऐसे सभी विद्यार्थी जिनका महाविद्यालय में प्रवेश नहीं हुआ है उनकी फीस जल्द से जल्द ऑफलाइन चेक के माध्यम से रिफंड की जाए । ज्ञापन के समय प्रथम खत्री , ललित लखारा,विक्रम सिंह , वानेपाल सिंह देवड़ा, लता सोनी, अंजली रावल , भूमिका गोयल, सुरेन्द्र अग्रवाल, आरती वैष्णव, उत्तम मेघवाल , समीर , कृष्णा वैष्णव, लंकेश संदेशा, सौरभ माली , भागवत सिंह आदि मौजूद रहे ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button